राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

दुकान की टीन शेड तोड़कर 1 ट्राली गेहूं चुरा ले गए चोर - बारां न्यूज

बारां के अंता में दुकान से चोरों द्वारा एक ट्राली गेहूं चुराने का मामला सामने आया है. दुकानदार ने थाने में चोरी का मामला दर्ज कराया है. पुलिस ने जांच में जुट गई है. वहीं दो दिन पूर्व ही अंता में इसी दुकान के पास से चोरी की घटना हुई थी.

one trolley wheat stolen, अंता में दुकान में चोरी, बारां न्यूज, baran news

By

Published : Sep 25, 2019, 8:46 PM IST

अंता (बारां).अंता में चोरों के हौंसले इतने बुलंद हो रहे हैं कि नेशनल हाइवे के पास स्थित दुकानों और मकानों को निशाना बनाया जा रहा है. रात्रि को अज्ञात लुटेरे एक दुकान के सीमेंट के टीनों को तोड़कर एक ट्रोली गेहूं चुराकर ले गए. दुकानदार को घटना की जानकारी सुबह लगी, जब वह दुकान पर पहुंचा.

अंता में दुकान में चोरी

बता दें कि नेशनल हाइवे के पास स्थित चौथ माता ट्रेडिंग कंपनी की दुकान से अज्ञात लुटेरे रात्रि को एक ट्रोली गेहूं चुराकर ले गए. दुकान मालिक को घटना की जानकारी सवेरे दुकान खोलने के बाद लगी. वहीं अज्ञात लुटेरों ने दुकान में लगे सीमेंट के टीन तोड़कर चोरी की घटना की अंजाम दिया. वहीं सवेरे दुकानदार द्वारा दुकान खोलने के बाद घटना की जानकारी मिली. दुकानदार ने बाद में अंता थाने में पहुंचकर चोरी का मामला दर्ज कराया.

यह भी पढ़ें. बारां डोल मेला: साल भर कमाई का किया इंतजार लेकिन मंदी और बरसात ने फेरा दुकानदारों के अरमानों पर पानी

वहीं पुलिस ने भी घटनास्थल पर पहुंचकर जांच शुरू कर दी है. कस्बे में चोरों के हौंसले इतने बुलंद हो रहे हैं. हाइवे के समीप मकानों और दुकानों को निशाना बना रहे हैं. दो दिन पूर्व भी इसी दुकान के पास स्थित मकान से दिनदहाड़े अज्ञात चोर 2 बकरियों को कार में डाल कर चुरा ले गए थे.

ABOUT THE AUTHOR

...view details