शाहबाद (बारां).जिले के शाहबाद तहसील के केलवाड़ा पुलिस थाना क्षेत्र के पीपलखेड़ी गांव में करंट लगने से दो सगे भाई गंभीर रूप से झुलस गए. अफरा तफरी में दोनों भाईयों को परिजन अस्पताल लेकर पहुंचे. जहां चिकित्सकों ने एक भाई को मृत घोषित कर दिया. वहीं दूसरे भाई का इलाज जारी है.
जानकारी के अनुसार केलवाड़ा थाना क्षेत्र के पीपलखेड़ी गांव निवासी लालाराम सहरिया (30) म्यूजिक सिस्टम चालू करने के लिए विद्युत बोर्ड में प्लग लगा रहा था. तभी, वह करंट की चपेट में आ गया. चिल्लाने की आवाज सुनकर उसका भाई उमा सहरिया मौके पर पहुंचा. बचाने के दौरान उमा भी करंट की चपेट में आ गया.
पढ़ें- दुनिया का एक ऐसा अनोखा मंदिर, जहां माता रानी करती हैं अग्नि स्नान
इस दौरान ग्रामीण बिजली बंद करवाकर दोनों भाइयों को गंभीर अवस्था में केलवाड़ा अस्पताल लेकर पहुंचे. जहां चिकित्सकों ने लालाराम को मृत घोषित कर दिया. जबकि, उमा का इलाज जारी है. जहां उसकी हालत नाजुक बनी हुई. सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची और पोस्टमार्टम करवाकर शव परिजनों को सौंप दिया गया. पुलिस ने मामला दर्ज करते हुए जांच शुरू कर दी है.
पढ़ें- उदयपुरः इंटरनेशनल मीडिया कॉन्फ्रेंस के दूसरे दिन बाल हिंसा और महात्मा गांधी पर हुआ चिंतन...सीपी जोशी भी रहे मौजूद
बता दें कि विद्युत हादसे में लालाराम की मौत से परिवार में कोहराम मच गया. मृतक के तीन बच्चे हैं. वह परिवार में अकेला ही कमाने वाला था. ग्रामीणों ने प्रशासन से पीडि़त परिवार को मुआवजा दिलाने की मांग की है. वहीं, सहायक अभियंता प्रेरणा सिन्हा ने बताया कि ट्रांसफार्मर में कोई फाल्ट नहीं हुआ है. युवक म्यूजिक सिस्टम ऑन करने के लिए विद्युत बोर्ड में प्लग लगा रहा था. तभी, करंट लगने से यह हादसा हुआ. संभवत: बारिश से दीवारों में नमी होने के कारण घर में करंट फैल गया. जिससे यह हादसा हो गया.