छबड़ा (बारां). जिला पुलिस अधीक्षक की ओर से अवैध नशीले मादक पदार्थों के विरुद्ध चलाए गए धरपकड़ अभियान के तहत हरनावदा शाहजी पुलिस ने बड़ी कार्रवाई करते हुए 51 ग्राम अवैध अफीम सहित 7 पेटी अंग्रेजी शराब के साथ ही एक लाख बीस हजार की नकदी समेत एक अभियक्त को गिरफ्तार करने में कामयाबी हासिल की है.
बारां: नशीले पदार्थ के साथ नकदी समेत एक आरोपी गिरफ्तार - 51 ग्राम अवैध अफीम बरामत
बारां के छबड़ा में पुलिस ने कार्रवाई करते हुए मादक पदार्थों के विरुद्ध चलाए गए अभियान के तहत 51 ग्राम अवैध अफीम सहित 7 पेटी अंग्रेजी शराब के साथ एक अभियक्त को गिरफ्तार किया है. आरोपी के पास से एक लाख बीस हजार की नकदी भी बरामद की गई है. कचनारिया कला में मादक पदार्थ बेचने की सूचना पर पुलिस टीम ने सयुंक्त कार्रवाई करते हुए कचनारिया कला निवासी मोटा सिंह को दबिश देकर गिरफ्तार कर लिया.
यह भी पढ़ें:नोहर किसान महापंचायत में राकेश टिकैत बोले- बंगाल में भी किया जाएगा आंदोलन
वहीं हरनावदा शाहजी थानाधिकारी राजेन्द्र सिंह ने बताया कि कचनारिया कला में अवैध मादक पदार्थ बेचने की सूचना पर पुलिस टीम ने सयुंक्त कार्रवाई करते हुए कचनारिया कला निवासी मोटा सिंह के मकान में दबिश देकर तलाशी अभियान चलाया तो मकान में तलाशी के दौरान 7 पेटी अंग्रेजी शराब, 51 ग्राम अवैध अफीम और 1लाख 20 हजार बिक्री की नकदी को जप्त कर मौके से मोटा सिंह को गिरफ्तार किया कर लिया गया. फिलहाल इस मामले में पुलिस की ओर से आरोपी को गिरफ्तार कर पूछताछ जारी है. वहीं हरनावदा शाहजी पुलिस ने आरोपी के खिलाफ मामला दर्ज कर कर लिया है.