अंता (बारां). जिले के अंता सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पर कार्यरत कंपाउंडर सुरेंद्र मेघवाल के साथ शुक्रवार को कुछ युवकों द्वारा गाली-गलौज कर मारपीट करने के मामले में अस्पताल कर्मचारियों ने शनिवार को धरना देकर विरोध प्रकट किया. वहीं ऐसे में अस्पताल में इलाज कराने आए मरीजों को काफी परेशानी का सामना करना पड़ा.
पीड़ित नर्सिंग कर्मचारी सुरेंद्र मेघवाल ने बताया कि शुक्रवार को ड्यूटी के दौरान कुछ युवक आए और दवाइया मांगने लगे. इस पर उसने पर्ची पर डॉक्टर के साइन करवाकर लाने को कहा. इसी बात पर युवकों ने कर्मचारी के साथ गाली गलौज करते हुए मारपीट की.