राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

बारांः स्टाफ के साथ मारपीट को लेकर नर्सिंग कर्मचारियों का विरोध प्रदर्शन - baran news

बारां के अंता के समुदायक स्वास्थ्य केंद्र पर नर्सिंग कर्मचारी के साथ हुई मारपीट को लेकर कर्मचारियों द्वारा अस्पताल परिसर में धरना देकर विरोध प्रकट किया गया. साथ ही आरोपियों के खिलाफ कार्रवाई की मांग की गई है.

Nursing staff protest, बारां नर्सिंग कर्मचारी धरना, rajasthan news, baran news, अंता सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र, अंता में कर्मचारी से मारपीट
विरोध प्रदर्शन

By

Published : Feb 29, 2020, 7:39 PM IST

अंता (बारां). जिले के अंता सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पर कार्यरत कंपाउंडर सुरेंद्र मेघवाल के साथ शुक्रवार को कुछ युवकों द्वारा गाली-गलौज कर मारपीट करने के मामले में अस्पताल कर्मचारियों ने शनिवार को धरना देकर विरोध प्रकट किया. वहीं ऐसे में अस्पताल में इलाज कराने आए मरीजों को काफी परेशानी का सामना करना पड़ा.

नर्सिंग कर्मचारियों ने किया विरोध प्रदर्शन

पीड़ित नर्सिंग कर्मचारी सुरेंद्र मेघवाल ने बताया कि शुक्रवार को ड्यूटी के दौरान कुछ युवक आए और दवाइया मांगने लगे. इस पर उसने पर्ची पर डॉक्टर के साइन करवाकर लाने को कहा. इसी बात पर युवकों ने कर्मचारी के साथ गाली गलौज करते हुए मारपीट की.

पढ़ेंःमॉरीशस के राष्ट्रपति ने आमेर महल का किया भ्रमण, महल की खूबसूरती को बताया अद्भुत

इस मामले को लेकर शनिवार को अस्पताल के कर्मचारियों द्वारा विरोध प्रकट करते हुए अस्पताल परिसर में धरना दिया गया है. साथ ही आरोपियों के खिलाफ कार्रवाई की मांग की गई है. दूसरी ओर कर्मचारियों की ओर से धरना दिए जाने के कारण मरीजों को भी काफी परेशानी का सामना करना पड़ा और इलाज के लिये इधर-उधर भटकना पड़ रहा है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details