अंता (बारां).जिले के अंता एनटीपीसी में कार्यरत ठेकेदारों के मजदूरों ने पुलिस वेरिफिकेशन के नाम पर उन्हें हटाने का आरोप लगाया गया है. जिसके चलते बुधवार को एनटीपीसी के मुख्य गेट पर मजदूरों ने जमकर प्रदर्शन किया और हड़ताल शुरू की.
एनटीपीसी में कार्यरत ठेकेदारों के मजदूरों का कहना है कि एनटीपीसी प्रशासन पुलिस वेरिफिकेशन के नाम पर मजदूरों को हटाना चाहती है. जबकि पुलिस वेरिफिकेशन में कई मजदूर दोष मुक्त पाए गए हैं. उसके बावजूद उन्हें हटाया जा रहा है.
बारां में एनटीपीसी के मजदूरों ने शुरू की हड़ताल साथ ही उन्होंने कहा कि 58 साथियों को जबरदस्त हटाने की कार्रवाई की जा रही है. जिसे बर्दाश्त नही किया जाएगा. इसी तरह उनके एक मजदूर साथी की मौत के बाद उसके पुत्र को काम पर नहीं लगाया जा रहा है. एनटीपीसी प्रशासन की ओर से तानाशाही का रवैया अपनाते हुए मजदूरों को हटाया जा रहा है.
यह भी पढ़ें : विधानसभा अध्यक्ष डॉ. सीपी जोशी 17 जनवरी तक लखनऊ दौरे पर, राष्ट्रमंडल संसदीय संघ के सम्मेलन में होंगे शामिल
बुधवार को एनटीपीसी में कार्यरत सभी विभागों के मजदूरों की ओर से एनटीपीसी के मुख्य द्वार पर एनटीपीसी के खिलाफ जमकर नारे बाजी करते हुए विरोध प्रदर्शन किया गया. मजदूरों का कहना है कि जब तक उनकी मांगों को नहीं माना जायेगा. तब तक अनिश्चितकालीन हड़ताल जारी रहेगी.