राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

अंताः बारां में NTPC का सुरक्षाकर्मी अलाव तापते समय आग में गिरा, गंभीर हालत में कोटा किया गया रेफर - एनटीपीसी का सुरक्षाकर्मी झुलसा

बारां जिले के अंता एनटीपीसी में कार्यरत सुरक्षा कर्मी ड्यूटी के दौरान आग तापते समय आग में गिर गया था. जिससे वह काफी बुरी तरह झुलस गया. सुरक्षा कर्मी को अंता अस्पताल लाया गया. गंभीर हालत के चलते उसे कोटा रेफर किया गया.

एनटीपीसी का सुरक्षाकर्मी झुलसा, NTPC security personnel scorched
सुरक्षाकर्मी अलाव तापते समय आग में गिरा

By

Published : Jan 3, 2021, 1:38 PM IST

अंता (बारां). क्षेत्र में कड़ाके की ठंड पड़ रही है. सर्दी से राहत पाने के जतन में एनटीपीसी में कार्यरत एक सुरक्षा कर्मी आग तापते समय आग में गिर गया. जिससे वह बुरी तरह से जल गया. सुरक्षा कर्मी को गंभीर हालत में कोटा रेफर किया गया.

सुरक्षाकर्मी अलाव तापते समय आग में गिरा

द्वितीय थानाधिकारी लक्ष्मीनारायण मीना ने बताया कि एनटीपीसी में कार्यरत टोंक देवली निवासी जयसिंह नामक सिक्योरिटी गार्ड तड़काव में ड्यूटी के दौरान कड़ाके की सर्दी से बचने के लिए कुर्सी पर बैठकर अलाव में ताप रहा था. इस दौरान आग के अलाव में गिरने से वह झुलस गया. जिसे बाद में अंता अस्पताल लाया गया. जहां से उसे गंभीर हालत में कोटा रेफर कर दिया गया.

पढ़ेंःपोकरण के आसमान में पहली बार कलाबाजियां दिखाएगा राफेल, भारत-फ्रांस के बीच 19 जनवरी से युद्धाभ्यास

दूसरी ओर एनटीपीसी के सुरक्षा गार्ड के आग से जलने की सूचना के बाद एनटीपीसी के कर्मचारी भी अस्पताल पहुंचे. डॉक्टर कमल मीना ने बताया कि आग की चपेट में आने से सुरक्षा कर्मी बुरी तरह से झुलस गया है. ऐसे में इसे कोटा रेफर किया गया है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details