अंता (बारां). एनटीपीसी ने दायीं मुख्य नहर के पास नगर पालिका की भूमि पर 70 लाख की लागत से सभी सुविधाओं से युक्त सामुदायिक भवन का निर्माण कराया था. मगर कोरोना महामारी के चलते इसका लोकार्पण नहीं हो पाया था. लेकिन अब बुधवार को इस सामुदायिक भवन को नगर पालिका को सुपुर्द कर दिया है. इस मौके पर एनटीपीसी मुख्य महा प्रबन्धक सुनील कुमार जुमड़े और एसडीओ गोवर्धन लाल मीणा भी मौजूद रहे.
एनटीपीसी मुख्य महा प्रबन्धक सुनील कुमार जुमड़े ने कहा कि, कस्बे में सामुदायिक भवन बनाने को लेकर लंबे समय से मांग चली आ रही थी. इसी को ध्यान में रखते हुए और सामाजिक सरोकार की भूमिका निभाते हुए कस्बे के लोगों के लिए 70 लाख की लागत से सामुदायिक भवन का निर्माण कार्य गुणवत्तापूर्ण करवाया गया है. ताकि कस्बे के लोग इसका किसी भी आयोजन में सदुपयोग कर सकें. उन्होंने कहा कि, एनटीपीसी समय समय पर कस्बे सहित आस पास के क्षेत्रों में सामाजिक सरोकार निभाते हुए कई निर्माण कार्य करा चुकी है. चाहे वो स्कूल के लिए भवन निर्माण की बात हो या सामुदायिक भवन निर्माण कार्य. ऐसे कार्यों में एनटीपीसी महत्वपूर्ण भूमिका निभाती चली आ रही है.