अंता (बारां). क्षेत्र में नव निर्वाचित पालिका चेयरमैन और वाइस चेयर मेन का पदभार ग्रहण समारोह आयोजित किया गया. जिसमें खनन एवं गोपालन मंत्री प्रमोद जैन भाया की ओर से चेयरमैन मुस्तुफा खान और वाइस चेयरमैन चन्द्र प्रकाश मीणा को पदभार ग्रहण करवाया गया.
कार्यक्रम को सम्बोधित करते हुए खनन मंत्री प्रमोद जेन भाया ने कहा कि अंता में लगातार तीसरी बार पालिका में कोंग्रेस अपना बोर्ड बनाने में कामयाब हुई है. ऐसे में जनता से किए गए वादों को पूरी ईमानदारी के साथ पूरा करने का भरपूर प्रयास किया जाएगा.
उन्होंने कहा कि अंता के विकास में नए आयाम स्थापित किए जाएंगे. नव नियुक्त चेयरमैन मुस्तुफा खान ने कहा कि सबको साथ लेकर कस्बे का चहुमुखी विकास कराया जाएगा. जिससे जिले में कस्बे की एक अलग पहचान कायम हो सके. कार्यक्रम को विधायक पाना चन्द मेघवाल, विधायक निर्मला सहरिया और समाज सेवी उर्मिला जैन भाया ने भी संबोधित किया.