राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

नव नियुक्त जिला कलेक्टरों ने संभाला पदभार, बोले- सरकार की योजनाओं को हर व्यक्ति तक पहुंचाएंगे - परवन वृहद सिंचाई परियोजना

बारां में नव नियुक्त जिला कलेक्टर रोहिताश्व सिंह ने पदभार ग्रहण करते हुए कहा कि सरकार की सभी 64 लोक कल्याणकारी योजनाओं का लाभ पात्र व्यक्तियों को मिले, यही मेरी पहली प्राथमिकता रहेगी. वहीं चित्तौड़गढ़ में भी नव नियुक्ति कलेक्टर आलोक रंजन ने पदभार ग्रहण किया.

Etv Bharat
Etv Bharat

By ETV Bharat Rajasthan Team

Published : Jan 8, 2024, 8:08 PM IST

बारां कलेक्टर रोहिताश्व सिंह ने पदभार ग्रहण किया

बारां/चित्तौड़गढ़. नव नियुक्त जिला कलेक्टर रोहिताश्व सिंह ने सोमवार को जिला कलेक्टर के रूप में अपना पदभार ग्रहण किया. पदभार ग्रहण करने के बाद उन्होने सभी अधिकारियों की बैठक लेकर आवश्यक दिशा निर्देश दिए. मीडिया से बात करते हुए जिला कलेक्टर ने कहा कि राजस्थान सरकार व भारत सरकार की सभी 64 लोक कल्याणकारी योजनाओं का लाभ शत प्रतिशत पात्र व्यक्तियों को मिले, यही मेरी पहली प्राथमिकता रहेगी.

पात्र व्यक्तियों तक योजनाओं को पहुंचाएंगे : रोहिताश्व सिंह ने कहा कि आप को पता है कि जब से नई सरकार का गठन हुआ है, राज्य में विकसित भारत संकल्प यात्रा चल रही रही है. दूसरी प्राथमिकता रहेगी कि विकसित भारत संकल्प यात्रा के तहत केन्द्र सरकार की सभी फ्लैगशिप योजनाओं का लाभ आमजन को मिले. साथ ही उन्होंने कहा की इंफ्रास्ट्रक्चर डेवलपमेंट को लेकर भी पूरा फोकस रहेगा. जल जीवन मिशन व परवन वृहद सिंचाई परियोजना जैसे बड़े प्रोजेक्ट की पूरी तरह से मॉनिटरिंग कर उनका काम तय समय पर पूरा करवाना भी प्राथमिकता में है, जिससे जिले की जनता को शुद्ध पेयजल व किसानों के खेतों को पानी मिल सके. उन्होंने कहा कि राजस्थान में अकेला एक बारां जिला ही पीएम जन मन योजना के तहत चयनित हुआ है. इस योजना के तहत 11 अलग-अलग बिंदुओं पर काम किया जाएगा और हमारा प्रयास रहेगा सभी पैरामीटर्स का लाभ जिले के आदिवासी लोगों को मिले. कोई भी पात्र व्यक्ति इन योजनाओं से अछूता न रहे.

इसे भी पढ़ें-केंद्र सरकार की योजनाओं को जन-जन तक पहुंचाएगी विकसित भारत संकल्प यात्रा, 14 दिसंबर से होगा आगाज

चित्तौड़गढ़ में जिला कलेक्टर ने संभाला पदभार :चित्तौड़गढ़ में भी नव नियुक्ति कलेक्टर आलोक रंजन ने पदभार ग्रहण किया. उन्होंने अपनी प्राथमिकताएं बताते हुए कहा कि आम जन की समस्याओं का जनसुनवाई के जरिए अधिक से अधिक समाधान और प्रशासनिक ऑफिस में फ्रेंडली माहौल बनाने की कोशिश की जाएगी. साथ ही केंद्र सरकार की विभिन्न जनकल्याणकारी योजनाओं को पात्र लोगों तक पहुंचाने का हर संभव प्रयास किया जाएगा. मूल रूप से बांसवाड़ा के रहने वाले रंजन झालावाड़ से कल देर शाम चित्तौड़गढ़ पहुंचे. उन्होने मेवाड़ के प्रसिद्ध कृष्ण धाम मंडफिया पहुंचकर भगवान सांवरिया सेठ के दर्शन किए.

कामकाज को देंगे गति : आलोक रंजन ने कहा कि वर्तमान में विकसित भारत संकल्प यात्रा चल रही है, जिसके अंतर्गत लोगों को सरकार की विभिन्न योजनाओं से जोड़कर लाभ दिलावाने का प्रयास किया जाएगा. खासकर पेंशन, आयुष्मान और विश्वकर्मा योजना का लाभ आम जन तक पहुंचाया जाएगा. आधे से अधिक पंचायतों में संकल्प यात्रा पहुंच चुकी है. कोरोना को देखते हुए केंद्र सरकार की गाइडलाइन के अनुसार काम किया जाएगा. उन्होंने कहा कि अधिकारियों की बैठक लेकर कहां-कहां कमियां हैं, उन्हें सुधारने का प्रयास करते हुए कामकाज को और गति दी जाएगी. उन्होंने कहा कि चित्तौड़गढ़ भौगोलिक दृष्टि से बहुत बड़ा जिला है. दूर-दराज से लोगों को मुख्यालय पर आना नहीं पड़े, इसके लिए जनसुनवाई कर उन्हें राहत देने को प्राथमिकता दी जाएगी.

ABOUT THE AUTHOR

...view details