राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

काली सिंध नदी में बहे युवक की तलाश में जुटी एनडीआरएफ टीम - baran news

बारां के अंता में बुधवार को काली सिंध नदी में डुबे युवक के मामले को लेकर एनडीआरएफ की टीम ने युवक की तलाश में जुट गई है. गुरुवार सुबह से ही दो नावों की सहायता से युवक की तलाश की जा रही है.

बारां में युवक बहा, NDRF युवक की तलाश में जुटी, youth drown in kalisindh, baran news

By

Published : Sep 19, 2019, 11:03 AM IST

अंता (बारां). बुधवार को काली सिंध नदी में युवक बह गया. इस मामले को लेकर एनडीआरएफ की टीम ने काली सिंध नदी पर पहुंच कर तलाश शुरू कर दी है. दो नावों की सहायता से युवक की तलाश की जा रही है. एनडीआरएफ की 25 सदस्यों की टीम 2 नावों की सहायता से गुरुवार सुबह से ही युवक की खोजबीन में जुट गयी है. वहीं तहसीलदार नवनंद सिंह भी घटनास्थल पर मौजूद रहे.

NDRF कालीसिंध में बहे युवक की तलाश में जुटी

बता दें कि कोटा से अपने मित्रों सहित मामा के साथ मछली पकड़ने आया 21 साल का युवक काली सिंध नदी में बुधवार को बह गया था. उसके मित्रों द्वारा युवक को बचाने का प्रयास भी किया गया. लेकिन नदी में तेज बहाव होने के कारण युवक को नहीं बचाया जा सका. यह घटना तब हुई जब युवक नदी में नहा रहा था. नदी में तेज बहाव के कारण वह नदी में बह गया.

यह भी पढ़ें. बारां में युवक ने फांसी का फंदा लगाकर की खुदकुशी

वहीं बुधवार को शाम हो जाने के कारण तलाशी नहीं की जा सकी. जिस कारण गुरुवार को सुबह से ही एनडीआरएफ की टीम काली सिंध नदी पर पहुंची और छानबीन में जुट गई है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details