अंता (बारां).कालीसिंध नदी में गुरुवार को पानी का जलस्तर अचानक बढ़ गया. जिसके चलते टापू पर काम करने गए 19 मजदूर फंस गए थे. जिनका शुक्रवार को एसडीआरएफ की टीम ने रेस्क्यू कर लिया है. देर रात होने के चलते एसडीआरएफ ने अपना रेस्क्यू ऑपेरशन शुक्रवार सुबह चलाया.
एसडीआरएफ ने किया मजदूरों का रेस्क्यू पढ़ें:जैसलमेर में बारिश ने दिया किसानों को दर्द, फसल और आशियाने सब बहा ले गई
नागदा के पास कालीसिंध नदी के बीचों बीच एक बड़ा सा टापू है. जिस पर खेती की जाती है. गुरुवार को सवेरे 10 बजे लगभग 19 मजदूर मक्का के खेतों में काम करने गए थे. जब मजदूर काम करने गए तब कालीसिंध में पानी का जलस्तर काफी कम था. शाम को जब मजदूर काम करने वापस लौटने लगे तो कालीसिंध का जलस्तर काफी बढ़ चुका था. मध्यप्रदेश में तेज बारिश के बाद वहां से आने वाली नदियों के जलस्तर में काफी बढ़ चुका है. कालीसिंध भी एमपी से होकर आती है.
जब देर शाम तक मजदूर गांव में नहीं पहुंचे तो गांववालों ने प्रशासन को इसके बारे में अवगत कराया. लेकिन देर रात होने के चलते प्रशासन की तरफ से कोई रेस्क्यू ऑपरेशन नहीं चलाया जा सका. जिसके चलते सभी मजदूरों को रात टापू पर ही गुजारनी पड़ी. शुक्रवार सुबह एसडीआरएफ की टीम रेस्क्यू करने के लिए पहुंची. एसडीआरएफ ने सभी 15 पुरुष और 4 महिला मजदूरों को टापू से रेस्क्यू किया. टापू पर मजदूरों के फंसे होने की सूचना के बाद नदी के आसपास लोगों की भीड़ इकट्ठा हो गई. इस पूरे रेस्क्यू ऑपरेशन के दौरान एसडीओ रजत विजयवर्गीय और थानाधिकारी उमेश मेनारिया भी मौजूद रहे.