हिस्ट्रीशीटर अख्तर मिर्जा की गोली मारकर हत्या बारां. जिले के अंता थाना इलाके के मिर्जापुर में अवैध खनन को लेकर चल रहे विवाद में चहेड़िया निवासी हिस्ट्रीशीटर अख्तर मिर्जा की गोली मारकर हत्या कर दी (History sheeter shot dead in Baran) है. मिर्जा खेत पर मौजूद मजदूर और पारिवारिक सदस्यों को भोजन देने सांगोद से बाइक से आया था. उसके साथ में उसका 17 साल का बेटा भी था. इस दौरान मिर्जापुर व चहेड़िया के बीच अख्तर मिर्जा पर कुछ लोगों प्राणघातक हमला करते हुए बेटे के सामने ही मौत के घाट उतार दिया. जिसमें लाठी, धारदार हथियार और फायरिंग की है.
हिस्ट्रीशीटर मिर्जा की हत्या के बाद भारी पुलिस जाब्ता मिर्जापुर व चहेड़िया गांव के आसपास तैनात किया गया है. पुलिस के आला अधिकारी भी मौके पर पहुंचे हुए हैं. बारां एसपी कल्याणमल मीणा ने बताया कि शव को मिर्जापुर के अस्पताल में रखवा दिया है. पुरानी रंजिश के चलते ही यह वारदात अंजाम दी गई है. जिसमें फायरिंग करके अख्तर मिर्जा की हत्या की गई है. उनका कहना है कि आरोपियों को आईडेंटिफाई किया जा रहा है और सभी को डिटेन करने के लिए टीमें भी गठित कर दी गई हैं. टीमों को दबिश देने के लिए भेजा गया है. वहीं मृतक अख्तर मिर्जा के परिजनों ने शव उठाने से इनकार कर दिया है और साथ ही कहा कि जब तक आरोपियों को गिरफ्तार नहीं किया जाएगा. इसके साथ ही परिजनों का कहना है कि शरीर पर 4 से 5 गोलियों के निशान हैं.
पढ़ें:Kripal Jaghina Murder : 10 नामजद सहित 20 के खिलाफ मामला दर्ज, आरोपियों की तलाश में जुटी पुलिस
हिस्ट्रीशीटर ने भाई के साथ मिलकर की थी फायरिंग: इस मामले में हिस्ट्रीशीटर अख्तर मिर्जा और उसके भाई ने साल 2018 में आधा दर्जन लोगों पर फायरिंग कर दी थी. इस मामले में अख्तर मिर्जा और उसके परिजनों को सजा भी हुई थी. जिसके बाद ही अख्तर मिर्जा ने चहेड़िया गांव छोड़ दिया. वह अपने परिवार के साथ सांगोद रहने लगा था. इसी तरह की वारदात 2019 में भी हुई थी. अख्तर मिर्जा का अवैध खनन करने को लेकर विवाद भी चल रहा था. इस संबंध में अख्तर मिर्जा ने कुछ समय पहले अपनी जान को खतरा बताते हुए पुलिस में शिकायत की थी.
11 नामजद व 20 अन्य सहित 31 के खिलाफ मुकदमा दर्जःहिस्ट्रीशीटर मोहम्मद अख्तर उर्फ अख्तर मिर्जा की हत्या के मामले में उसके शव को बारां के अस्पताल मिर्जापुर पीएचसी से ले जाया गया था. जहां पर रविवार को पोस्टमार्टम के बाद शव परिजनों को सौंप दिया है. दूसरी तरफ इस मामले में पुलिस ने 11 लोगों के खिलाफ नामजद और 20 अन्य के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया है. इनमें चहेडिया निवासी शाहरुख पुत्र रऊफ, आबिद पुत्र शिराज, वसीम पुत्र असरार, नईम पुत्र इदरीश, अबरार पुत्र कदीर , उबेद पुत्र आबिद, दुजाना पुत्र असरार, शकील पुत्र अखलाख , सिंटू पुत्र मुख्तार, असरार पुत्र गफूर व शाहरुख पुत्र अय्यूब शामिल है.