छबड़ा (बारां). छबड़ा स्थित मोतीपुरा थर्मल पावर में आग लगने की घटना सामने आई है. प्राथमिक जानकारी के अनुसार आग लगने का कारण शॉट सर्किट बताया जा रहा है. आग के कारण थर्मल पावर की सुपर क्रिटिकल इकाई के ईएसपी स्टोर रूम में रखे गैस सिलेंडरों में भी आग पकड़ ली, जिसकी वजह से सिलेंडर विस्फोट करने लगा. मौके पर फायर ब्रिगेड ने पहुंचकर दो दमकलों से आग पर काबू पाया.
जानकारी के अनुसार थर्मल के क्रिटिकल इकाई के ईसपी स्टोर में बीती रात को अचानक आग लग गई. देखते ही देखते वहां स्टोर में रखे आधे दर्जन एलपीजी गैस सिलेंडरों में आग पकड़ ली और एक के बाद एक सिलेंडर विस्फोट होने लगा. घटना की सूचना पर पहुंचे इंजीनियर काला राम मीना ने आग लगने की सूचना फायर ब्रिगेड को दी. जिसके बाद दो दमकलों को घटनास्थल पर भेजा गया और आग पर काबू पाया गया.