राजस्थान

rajasthan

By

Published : Feb 15, 2020, 8:37 PM IST

ETV Bharat / state

छबड़ा : जच्चा-बच्चा की मौत, ओवर ब्लीडिंग बताया जा रहा कारण

बारां जिले के छबड़ा उपखण्ड क्षेत्र में एक जच्चा-बच्चा की मौत का मामला सामने आया है. डॉक्टरों ने मौत का कारण ज्यादा ब्लीडिंग होना बताया है.

बारां न्यूज, baran news
जच्चा-बच्चा की मौत

छबड़ा (बारां).जिले के छबड़ा उपखण्ड क्षेत्र की जेपला पंचायत में जच्चा-बच्चा की मौत का मामला सामने आया है, जहां डिलीवरी के कुछ देर बाद ही दोनों की मौत हो गई. अस्पताल प्रशासन ने ज्यादा ब्लीडिंग होने को मौत का कारण बताया.

जच्चा-बच्चा की मौत

जानकारी के अनुसार तीन दिन पहले पुजा सहरिया को पेटदर्द की शिकायत पर उसे अस्पताल में भर्ती करवाया गया, जहां उसने एक बच्चे को जन्म दिया. लेकिन दोनों की कमजोर अवस्था को देखते हुए अस्पतालकर्मियों ने जच्चा-बच्चा को छबड़ा अस्पताल रेफर कर दिया, जहां दोनों की मौत हो गई.

पढ़ें:छात्र कौशल अभिवृद्धि और सामाजिक जागृति के दो दिवसीय कार्यक्रम का शुभारंभ

मृतका पूजा सहरिया के पति ने बताया, कि 3 दिन पहले उसकी पत्नी का पेट दर्द होने पर जेपला उपस्वास्थ्य केंद्र पर भर्ती कराया गया, जहां उसने बच्चे को जन्म दिया. जिसके बाद बच्चे की कमजोर अवस्था को देखते हुए उसे छबड़ा रेफर कर दिया. लेकिन छबड़ा ले जाते समय बच्चे ने बीच रास्ते में ही दम तोड़ दिया. वहीं अस्पताल पहुंचने के बाद मां पूजा की भी मौत हो गई.

ABOUT THE AUTHOR

...view details