शाहबाद (बारां).कस्बा थाना पुलिस थाना क्षेत्र के मठियाखारा गांव में सहरिया महिला ने मृत बालिका को जन्म दिया है. डिलीवरी के 1 घंटे बाद ही प्रसूता ने भी दम तोड़ दिया.
दरअसल, मठियाखारा गांव में अल सुबह 5 बजे करीब सहरिया युवती ने घर पर ही मृत बच्ची को जन्म दिया. जिसके कुछ समय बाद प्रसूता महिला की मौत हो गई. समाजसेवी भान सिंह मेहता ने बताया कि किरण बाई सहरिया पत्नी अवतार सहरिया (26) निवासी मटियाखारा को सुबह प्रसव पीड़ा होनी शुरू हुई. कुछ समय बाद उसने मृत बच्ची को जन्म दिया जन्म के कुछ समय बाद ही प्रसूता की भी मौत हो गई. जिसके बाद चिकित्सा विभाग को जानकारी दी गई.
प्रसूताओं को समय पर नहीं लगाए जाते हैं टीका
ग्रामीण महिलाओं ने बताया कि गांव सहित आसपास के सहरिया बस्तियों में अस्पताल से एएनएम समय पर आकर प्रसूता महिलाओं को टीका नहीं लगाती हैं. मटिया खारा गांव में करीब 6 माह से एएनएम भी नहीं आई है. जिसके चलते प्रसूताओं को परेशानी हो रही है. कस्बाथाना अस्पताल गांव से 24 किलोमीटर दूर है. दूर होने के चलते हमें भी कस्बाथाना जाने में कई किलोमीटर तक की दूरी तय करनी पड़ती है. अगर देवरी अस्पताल में प्रसूताओं को देख लिया जाए, तो महिलाओं को परेशानी से छुटकारा मिल पाएगा.