राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

बारां-अटरू के नए विधायक ने फोन पर एसपी को लताड़ा, बोले- कल से जुए-सट्टे की खबर मीडिया में नहीं दिखनी चाहिए - विधायक राधेश्याम बैरवा

बारां और अटरू में चल रहे जुए और सट्टों को रोकने के लिए विधायक राधेश्याम बैरवा ने एसपी और अटरू सीआई को निर्देश दिए हैं.

MLA Radheshyam Bairwa directed SP
राधेश्याम बैरवा ने एसपी को किया फोन

By ETV Bharat Rajasthan Team

Published : Dec 14, 2023, 1:54 PM IST

बारां. जिला मुख्यालय और अटरू कस्बे में बड़े स्तर पर अवैध जुए और सट्टे के मामले सामने आ रहे हैं. इसकी लगातार मिल रही शिकायतों पर अटरू-बारां विधान सभा क्षेत्र के नवनिर्वाचित विधायक राधेश्याम बैरवा ने संज्ञान लिया है. उन्होंने एसपी राजकुमार चौधरी को फोन कर जुआ-सट्टा बंद कराने के निर्देश दिए हैं.

उन्होंने एसपी को दिए सख्त निर्देश में कहा कि शहर के तालाब पाड़ा, दीनदयाल पार्क, खजूरपुरा चौराहा, चार मूर्ति चौराहा, अंबेडकर चोर चौराहा समेत एक दर्जन स्थानों पर धड़ल्ले से सट्टा चल रहा है, इसे तुरन्त बन्द कराएं. उन्होंने सख्त लहजे में कहा कि कल से मुझे मीडिया में सट्टे की खबर नहीं दिखनी चाहिए. उन्होंने इस मामले में कड़े कदम उठाने के अटरू सीआई को भी निर्देश दिए हैं.

पढ़ें :परीक्षा देकर घर लौट रही छात्रा का अपहरण कर दुष्कर्म, 2 आरोपी हिरासत में

पुलिस की मिलीभगत का अंदेशा : गौरतलब है कि पूर्व से ही बारां शहर समेत सम्पूर्ण जिले में सट्टे और जुए का अवैध कारोबार जोर-शोर से चल रहा है. शहर के हर चौराहे पर सट्टे की पर्चियां दिन-दहाड़े काटी जा रही है. पुलिस की ओर से भी कोई एक्शन नहीं लिया जा रहा. ऐसे इन कार्यों में पुलिस की मिली भगत से भी इंकार नहीं किया जा सकता. लोगों ने पूर्व जनप्रतिनिधियों पर भी 'मंथली' लेने का भी आरोप लगाया है. वहीं, इस मामले में एसपी राजकुमार चौधरी ने बताया कि जुए-सट्टे जैसे अवैध कार्यों को लेकर हमेशा उनकी और सभी थानों को सख्त निर्देश रहते हैं. पुलिस चुनावों में व्यस्त हो गई थी, ऐसे में कहीं कोई अवैध गतिविधियां चल रही होगी तो उन्हें अब बंद करा दिया जाएगा.

ABOUT THE AUTHOR

...view details