राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

भील समाज को भी सहरिया समाज के बराबर मिले हक: सिंघवी

पूर्व मंत्री व छबड़ा विधायक प्रताप सिंह सिंघवी के अंता आगमन पर भील समाज और भाजपा नगर मंडल द्वारा सीसवाली चौराहे पर आतिशबाजी के साथ फूलमालाओं से स्वागत सत्कार किया गया. इस मौके पर विधायक सिंघवी ने कहा कि क्षेत्र में जिस प्रकार सहरिया जाति के लोगों को सरकार द्वारा पैकेज दिया जा रहा है, उसी प्रकार भील समाज को भी सुविधाएं प्रदान की जाएं.

Pratap Singh Singhvi statement, Pratap Singh Singhvi visit Anta
प्रताप सिंह सिंघवी का बयान

By

Published : Mar 31, 2021, 12:14 PM IST

अंता (बारां). पूर्व मंत्री व छबड़ा से विधायक प्रताप सिंह सिंघवी के अंता आगमन पर भील समाज एवं भाजपा नगर मंडल द्वारा सीसवाली चौराहे पर आतिशबाजी के साथ फूलमालाओं से स्वागत सत्कार किया गया. इस मौके पर विधायक सिंघवी ने कहा कि बारां जिले के किशनगंज एवं शाहबाद क्षेत्र में जिस प्रकार सहरिया जाति के लोगों को सरकार द्वारा पैकेज दिया जा रहा है. उसी प्रकार भील समाज के लोगों को भी सहरिया समाज जैसी सुविधाएं प्रदान की जाएं.

प्रताप सिंह सिंघवी का बयान

सिंघवी ने कहा कि भील समाज काफी पिछड़ा हुआ समाज है. अति गरीब स्थिति में होने के कारण अपने परिवार का पालन पोषण करना भी भारी पड़ रहा है. साथ ही शिक्षा के क्षेत्र में भी भील समाज काफी पिछड़ा हुआ है. इस मौके पर विधायक सिंघवी द्वारा विधायक व सांसद कोटे से भील समाज को 10-10 लाख रुपये छात्रावास निर्माण के लिए देने की घोषणा की गई. जिस पर भील समाज द्वारा विधायक सिंघवी का आभार व्यक्त किया.

पढ़ें-उपचुनाव में गहलोत की ऐसी क्या मजबूरी रही कि पायलट को साथ लेना पड़ा...जानें लोगों की प्रतिक्रिया

बता दें कि विधायक सिंघवी द्वारा बजट भाषण के दौरान भील समाज को सहरिया समाज के बराबर सुविधाएं दिए जाने को लेकर विधान सभा में आवाज उठाई गई थी और भील समाज को सहरिया जाति के बराबर सुविधाएं देने की मांग की गई थी. इस मौके पर्व भील समाज के प्रदेश उपाध्यक्ष संग्राम सिंह, भाजपा नेता बंशीलाल लाल सोनी, मोहित कालरा सहित कई नेता मौजूद है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details