राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

राम मंदिर निर्माण से बड़ी खुशी हमारे लिए कुछ भी नहीं हो सकती : विधायक दिलावर - अंता भाजपा न्यूज

अंता में भाजपा कार्यकर्ताओं ने चम्बल नदी का पवित्र जल लेकर अयोध्या जा रहे रामगंजमंडी विधायक मदन दिलावर का सम्मान किया है. इस दौरान विधायक ने कहा कि हम सबके लिए इससे बड़ी खुशी का दिन क्या होगा कि हमारे सामने अयोध्या में भगवान राम के मंदिर का निर्माण कार्य होने जा रहा है.

anta news, MLA Dilawar, Ram temple
विधायक दिलावर ने कहा कि राम मंदिर निर्माण से बड़ी खुशी हमारे लिए कुछ भी नहीं हो सकती

By

Published : Aug 4, 2020, 12:05 PM IST

अंता (बारां). चम्बल नदी का पवित्र जल लेकर अयोध्या जा रहे रामगंजमंडी के विधायक मदन दिलावर का कस्बे के पीडब्ल्यूडी तिराहे पर भाजपा कार्यकर्ताओं ने स्वागत किया है. इस दौरान भाजपा कार्यकर्ताओं द्वारा आतिशबाजी की गई और फूल बरसाकर विधायक का सम्मान किया गया. इस मौके पर विधायक मदन दिलावर ने कहा कि हम सबके लिए इससे बड़ी खुशी का दिन क्या होगा कि हमारे सामने अयोध्या में भगवान राम के मंदिर का निर्माण कार्य होने जा रहा है.

विधायक दिलावर ने कहा कि राम मंदिर निर्माण से बड़ी खुशी हमारे लिए कुछ भी नहीं हो सकती

उन्होंने कहा कि इस पीढ़ी के लोगों ने विवादित ढांचा ध्वस्त होते हुए देखा है. अब राम मंदिर निर्माण कार्य होने जा रहा है. यह हमारे लिए बहुत बड़ी खुशी की बात है. यहां पहुंचे विधायक मदन दिलावर ने कार से उतरने के साथ ही कोरोना संक्रमण को लेकर भाजपा कार्यकर्ताओं से दूरी बनाए रखने की अपील की.

यह भी पढ़ें-अयोध्या में रेलवे स्टेशन के कायाकल्प का काम जोरों पर

बाद में दिलावर का कार्यकर्ता ने आतिशबाजी और फूल बरसाकर स्वागत किया. इसके बाद दिलावर अयोध्या के लिए रवाना हुए. इस अवसर पर भाजपा नेता आनन्द गर्ग सहित रामेश्वर खण्डेलवाल, गिरीश गुप्ता, राधेश्याम सिंगोदिया, बंशी लाल सोनी, गोविंद शर्मा, महेश शर्मा सहित कई कार्यकर्ता मौजूद रहे.

ABOUT THE AUTHOR

...view details