अंता (बारां). चम्बल नदी का पवित्र जल लेकर अयोध्या जा रहे रामगंजमंडी के विधायक मदन दिलावर का कस्बे के पीडब्ल्यूडी तिराहे पर भाजपा कार्यकर्ताओं ने स्वागत किया है. इस दौरान भाजपा कार्यकर्ताओं द्वारा आतिशबाजी की गई और फूल बरसाकर विधायक का सम्मान किया गया. इस मौके पर विधायक मदन दिलावर ने कहा कि हम सबके लिए इससे बड़ी खुशी का दिन क्या होगा कि हमारे सामने अयोध्या में भगवान राम के मंदिर का निर्माण कार्य होने जा रहा है.
उन्होंने कहा कि इस पीढ़ी के लोगों ने विवादित ढांचा ध्वस्त होते हुए देखा है. अब राम मंदिर निर्माण कार्य होने जा रहा है. यह हमारे लिए बहुत बड़ी खुशी की बात है. यहां पहुंचे विधायक मदन दिलावर ने कार से उतरने के साथ ही कोरोना संक्रमण को लेकर भाजपा कार्यकर्ताओं से दूरी बनाए रखने की अपील की.