अंता (बारां).जिले के अंता थाना क्षेत्र में नाबालिग से गैंगरेप का मामला सामने आया है. घटना 1 जून देर रात की है, जिसको लेकर पीड़िता के परिजनों ने शनिवार देर रात थाने में मामला दर्ज करवाया है. गैंगरेप के दोनों आरोपी फिलहाल फरार चल रहे हैं. पुलिस ने मामला दर्ज कर आरोपियों की तलाश शुरू कर दी है.
घर में अकेली थी नाबालिग : एएसआई घनश्याम मीणा ने बताया कि 3 जून की रात्रि को नाबालिग के साथ गैंगरेप का मामला दर्ज हुआ है. पीड़िता की ओर से दी गई रिपोर्ट में बताया गया कि 1 जून को उसके माता-पिता शादी समारोह में भाग लेने बाहर गए हुए थे. इस दौरान 16 वर्षीय नाबालिग घर में अकेली थी. पीड़िता ने बताया कि रात्रि करीब 9 बजे वो सो रही थी, तभी बाइक सवार 2 युवक मुंह पर कपड़ा बांध कर घर में घुस आए और जबरन उसे बाइक पर बैठा कर एक खेत पर ले गए.