राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

क्षमता से ज्यादा VCR, मंत्री ने अधिकारियों को लगाई फटकार - मंत्री प्रमोद जैन भाया

बारां जिले के अंता में इन दिनों लोग अवैध रुप से VCR यानि विजीलेंस चैकिंग रिपोर्ट भर के रख रहे हैं. इस मामले को खनन और गोपालन मंत्री प्रमोद जैन भाया ने गम्भीरता से लिया और अधिकारियों को खरी-खोटी सुनाई. उन्होंने ईमानदारी से काम करने की नसीहत भी दी.

filling VCR over capacity, क्षमता से अधिक वीसीआर भरने के मामला
क्षमता से ज्यादा VCR,मंत्री ने लगाई फटकार

By

Published : Dec 27, 2019, 12:57 PM IST

अंता (बारां). क्षेत्र में आए दिन विद्युत निगम के कर्मचारियों द्वारा क्षमता से अधिक वीसीआर भरकर दुकानदारों सहित आम उपभोक्ताओं को परेशान किया जाता है. इस मामले में खनन और गोपालन मंत्री प्रमोद जैन भाया विद्युत निगम के उच्चाधिकारियों के साथ घटनास्थल पहुंचे और सत्यता से अधिकारियों को अवगत कराया.

क्षमता से ज्यादा VCR,मंत्री ने लगाई फटकार

मंत्री भाया सहित विद्युत निगम के एसी ने जब घटनास्थल पर जाकर देखा तो पाया, कि एक चाय वाला दुकानदार ने 2 लाख से ज्यादा राशि की वीसीआर भर रखी थी. वहीं एक मकान का अभी निर्माण कार्य ही चल रहा है, ऐसे में उसके भी 77 हजार रुपए की वीसीआर भर रखी थी. इस तरह से अन्य मामले भी सामने आए. जिनमें क्षमता से अधिक वीसीआर भर रखी थी. इस मामले को लेकर मंत्री प्रमोद जैन भाया ने अधिकारियों को ईमानदारी से कार्य करने की नसीहत दी.

कस्बे के लोगों ने मंत्री प्रमोद जैन भाया को बताया, कि विद्युत निगम के अधिकारी और कर्मचारी रात के अंधेरे में आकर वीसीआर भरने के नाम पर दुकानों और मकानों के फोटो खींचकर ले जाते है. वहीं बाद में मनचाही राशि भरकर उपभोक्ताओं को परेशान कर रहे हैं.

पढ़ेंः बारां: सूर्यग्रहण को लेकर नागेश्वर महादेव मंदिर के कुण्ड में श्रद्धालुओं ने लगाई डुबकी

बात करने पर अधिकारी सीधे मुंह बात तक नहीं करते हैं. ऐसे में मंत्री भाया ने अधिकारियों को संयमित भाषा का प्रयोग करने की सलाह दी. मंत्री भाया से कस्बे के लोगों ने विद्युत निगम के अधिकारियों द्वारा समय पर बिजली कनेक्शन नहीं देने की भी शिकायत की. इस मौके पर कांग्रेस नगर अध्यक्ष चन्द्रप्रकाश मीना, मुस्तफा खान सहित बड़ी संख्या में कस्बे के नागरिक मौजूद थे.

ABOUT THE AUTHOR

...view details