अंता (बारां).जिले के अंता में खनन एवं गौपालन मंत्री प्रमोद जैन भाया ने कस्बे के सौन्दर्यीकरण को लेकर खेमजी तालाब गार्डन, स्टेडियम, बाई पास रोड, सरकारी कॉलेज निर्माण कार्य तथा कॉलेज के पास बनने वाले गार्डन का अवलोकन किया. साथ ही, जयपुर से आई टीम को दिशा निर्देश दिए गए. इस मौके पर खनन मंत्री भाया ने कहा कि यहां की जनता का बहुत बड़ा एहसान है, जिन्होंने नगर पालिका में लगातार तीसरी बार कांग्रेस के बोर्ड का गठन किया है.
अंता में ऐसे ऐतिहासिक कार्य होंगे, जो हमेशा यादगार बनेंगे: मंत्री भाया - baran Pramod Jain Bhaya
जिले के अंता में खनन एवं गौपालन मंत्री प्रमोद जैन भाया ने कस्बे के सौन्दर्यीकरण को लेकर खेमजी तालाब गार्डन, स्टेडियम, बाई पास रोड, सरकारी कॉलेज निर्माण कार्य तथा कॉलेज के पास बनने वाले गार्डन का अवलोकन किया. साथ ही, जयपुर से आई टीम को दिशा निर्देश दिए गए. इस मौके पर खनन मंत्री भाया ने कहा कि यहां की जनता का बहुत बड़ा एहसान है, जिन्होंने नगर पालिका में लगातार तीसरी बार कांग्रेस के बोर्ड का गठन किया है.
उन्होंने कहा कि इस कार्यकाल में अंता में ऐसे ऐतिहासिक कार्य कराए जाएंगे, जो हमेशा के लिये यादगार बन सके. मंत्री भाया ने खेमजी गार्डन के सौन्दर्यीकरण को लेकर खेमजी तालाब का पूरा जीर्णोद्धार कराने, वाकिंग ट्रेक बनाने, युवाओं के लिए ओपन जिम बनाने, सरकारी कॉलेज का निर्माण कार्य शीघ्र पूरा करने, छात्रों के लिये ई लाइब्रेरी बनाने, फ्री वाई फाई जोन बनवाने, कस्बे के रोड की चौड़ाईकरण करने को अधिकारियों को दिशा निर्देश दिये गए हैं. इस अवसर पर पालिकाध्यक्ष मुस्तुफा खान, डीएसपी जिनेन्द्र जैन, तहसीलदार नवनन्द सिंह, थानाधिकारी लक्ष्मीनारायण मीना सहित जयपुर से आये अधिकारी मौजूद थे