छबड़ा (बारां). छबड़ा क्षेत्र के उमर थाना गांव में एक विवाहिता ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली. मृतका मंदबुद्धि बताई जा रही है और मृतका ने पूर्व में भी 2 बार फांसी लगाने का प्रयास किया था.
एसआई प्रकाश चंद ने बताया कि उन्हें सूचना मिली कि उमर थाना गांव में कौशल्या बाई ने घर पर साड़ी का फंदा लगाकर आत्महत्या कर ली है. वहीं सामने आया कि विवाहिता मंदबुद्धि होने से पहले भी 2 बार आत्महत्या करने का प्रयास कर चुकी थीं. पुलिस और परिजनों की ओर से अचेत अवस्था में विवाहिता को छबड़ा चिकित्सालय लाया गया, जहां चिकित्सकों ने मृत घोषित कर दिया.