राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

केंद्रीय रेलवे बोर्ड द्वारा गठित कमेटी के सदस्यों ने किया बारां रेलवे स्टेशन का निरीक्षण, कमियों को सुधारने के दिए निर्देश - baran railway station hospital

बारां में केंद्रीय रेलवे बोर्ड द्वारा गठित पैसेंजर सर्विस कमेटी के सदस्यों ने शनिवार को रेलवे स्टेशन का निरीक्षण कर जायजा लिया. तीन सदस्यीय इस कमेटी में राजस्थान की रेशमा हुसैन, जम्मू के सुरेंद्र भगत तथा झारखंड के जीएस सेठी शामिल थे.

बारां समाचार, बारां रेलवे स्टेशन निरीक्षण, बारां रेलवे स्टेशन चिकित्सालय, बारां रेलवे स्टेशन, baran news, baran railway station inspection, baran railway station hospital, baran railway station

By

Published : Oct 12, 2019, 7:32 PM IST

बारां. केंद्रीय रेलवे बोर्ड द्वारा गठित पैसेंजर सर्विस कमेटी की टीम ने बारां रेलवे स्टेशन पर निरीक्षण के बाद बताया कि छोटी-मोटी कमियों के अलावा रेलवे स्टेशन पर व्यवस्था ठीक-ठाक है. इस कमेटी द्वारा स्वास्थ्य, सुरक्षा और स्वच्छता के मुख्य बिंदुओं को लेकर देशभर के कई रेलवे स्टेशनों का निरीक्षण किया गया हैं. टीम ने नल, पानी, शौचालय का जायजा लिया.

कमेटी सदस्यों ने किया रेलवे स्टेशन का निरीक्षण

वहीं, परिसर में स्वच्छता का भी जायजा लिया. इस दौरान उन्होंने यहां स्थिति टी-स्टॉल पर भी पहुंच कर खाद्य सामग्री की जानकारी ली. वहीं यहां स्थित चिकित्सालय की व्यवस्थाओं के मामले में भी जानकारी प्राप्त कर टीम ने मौके पर ही अधिकारियों को कमियों को सुधारने के निर्देश भी दिए.

यह भी पढ़ें- बारां : पेड़ पर लटका मिला युवक का शव...मौत के कारणों का नहीं हुआ खुलासा

टीम के साथ रेलवे के एडीआरएम विनीत पांडे, सीनियर डीसीएम विजय प्रकाश, सीनियर डीईई जनरल हरीश रंजन, एएसपी आरपीएफ अशोक कुमार त्यागी भी साथ थे. इस दौरान टीम के सदस्य जीएस सेठी ने कहा कि बारां रेलवे में सब ठीक चल रहा है. प्लास्टिक का चलन कम है. फिर भी इस अभियान में रेलवे अधिकारियों को कर्मचारियों को सभी को सहयोग करना चाहिए. क्षेत्र की जनता को लाभ मिले और यात्रियों को सुविधा मिले यही हमारा प्रयास है. वहीं रेशमा हुसैन ने कहा कि बारां रेलवे स्टेशन डी-श्रेणी का रेलवे स्टेशन है, लेकिन फिर भी अच्छी साफ-सफाई है. अधिकारी और सरकार तो प्रयास कर ही रहे हैं.

यह भी पढ़ें- बारां के अंता में बस चालकों की मनमानी, हाइवे पर ही उतार देते हैं यात्रियों को

मोदी जी का सपना पूरा हो रहा है, लेकिन जनता भी अपना फर्ज पूरी ईमानदारी से निभाए. जगह-जगह जर्दा, गुटखा नई थूंके, यह देश हमारा है. यह रेलवे स्टेशन भी हमारा है तो इसकी साफ-सफाई की जिम्मेदारी भी हम सबकी बनती है. निरीक्षण के दौरान सुरेंद्र भगत ने कहा कि जो कमियां पाई गई हैं उनके बारे में अधिकारियों को बताया गया है. उनमें सुधार करने को कहा गया है. कुछ कमियों के लिए और कुछ व्यवस्थाओं के लिए कमेटी ऊपर बैठक में चर्चा करेगी और इन बिंदुओं को रखेगी. इसका मुख्य उद्देश्य साफ-सफाई और यात्रियों की सुरक्षा और महिलाओं को भी विशेष सुरक्षा की व्यवस्था प्रदान करवाना है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details