राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

सम्भागीय आयुक्त कार्यालय में शाहबाद व शेरगढ़ किले के लिए हुई बैठक, मरम्मत पर होंगे दो-दो करोड़ खर्च - बारां खबर

राजस्थान सरकार के बारां जिले के शाहबाद व शेरगढ़ किले की सम्पूर्ण मरम्मत के लिए बजट में आज कोटा सम्भागीय आयुक्त की अध्यक्षता में महत्वपूर्ण बैठक हुई. जिसमें बारां कलेक्टर, सीईओ, वन विभाग व पर्यटन विभाग के अधिकारी मौजूद रहे.

कोटा सम्भाग के सम्भागीय आयुक्त एल.एन.सोनी की अध्यक्षता में हुई बैठक में बारां कलेक्टर, सीईओ, वन विभाग व प्रयटन विभाग के अधिकारी मौजूद रहे

By

Published : Aug 7, 2019, 8:05 PM IST

बारां. जिले के शाहबाद व शेरगढ़ किले की मरम्मत के लिए बजट में सम्बन्धित घोषणा होने पर आज कोटा सम्भागीय आयुक्त कार्यालय में महत्वपूर्ण बैठक हुई. जिसमें कोटा सम्भाग के सम्भागीय आयुक्त एल.एन.सोनी की अध्यक्षता में हुई बैठक में बारां कलेक्टर, सीईओ, वन विभाग व प्रयटन विभाग के अधिकारी मौजूद रहे.

कोटा सम्भागीय आयुक्त की अध्यक्षता में सम्भागीय आयुक्त कार्यालय में शाहबाद व शेरगढ किले के लिए हुई बैठक

जानकारी के अनुसार राज्य सरकार ने शाहबाद किला व शेरगढ़ किले के मरम्मत के लिए बजट में हुए घोषणा के चलते बुधवार को सम्भगीय आयुक्त कार्यालय में आयुक्त की अध्यक्षता में बारां जिला कलेक्टर, सीईओ, वन विभाग व पर्यटन विभाग के अधिकारियों से महत्वपूर्ण बातों पर चर्चा हुई. वहीं, दोनों किलों के लिए दो-दो करोड़ खर्च किये जायेंगे.

वहीं, बारां जिला कलेक्टर इंद्र सिंह राव ने बताया कि शाहबाद व शेरगढ़ किले के लिये जो राजस्थान सरकार ने बजट घोषणा की है, इसको देखते हुए आज सम्भगीय आयुक्त कार्यालय में बैठक कर इसके मरम्मत के लिए कई योजनाओं के लिए चर्चा भी की.

उन्होंने बताया कि इन किलो से प्रयटकों के बढ़ावे के लिए प्रयटन विभाग से इनका विज्ञापन के लिए कहा गया है।. जिससे किलों के आकर्षित के लिए जल्द ही इनका मकम्मत कर पर्यटकों के लिए इसे चालू कर दिया जाएगा.

पढ़े- लेफ्टिनेंट जनरल चेरिश मैथसन ने पाक PM को चेताया, दी प्रोक्सीवार से बाज आने की नसीहत

सम्भगीय आयुक्त एल.एन.सोनी ने कहा कि राज्य सरकार की बजट घोषणा में शाहबाद व शेरगढ किले के मकम्मत के बाद पर्यटकों को बढ़ावा मिलेगा. जिससे राज्य सरकार के लिए आय के संसाधन शुरू होने की उम्मीद है. साथ ही कई महत्वपूर्ण फैसले लिए गए.

ABOUT THE AUTHOR

...view details