बारां. जिले के शाहबाद व शेरगढ़ किले की मरम्मत के लिए बजट में सम्बन्धित घोषणा होने पर आज कोटा सम्भागीय आयुक्त कार्यालय में महत्वपूर्ण बैठक हुई. जिसमें कोटा सम्भाग के सम्भागीय आयुक्त एल.एन.सोनी की अध्यक्षता में हुई बैठक में बारां कलेक्टर, सीईओ, वन विभाग व प्रयटन विभाग के अधिकारी मौजूद रहे.
जानकारी के अनुसार राज्य सरकार ने शाहबाद किला व शेरगढ़ किले के मरम्मत के लिए बजट में हुए घोषणा के चलते बुधवार को सम्भगीय आयुक्त कार्यालय में आयुक्त की अध्यक्षता में बारां जिला कलेक्टर, सीईओ, वन विभाग व पर्यटन विभाग के अधिकारियों से महत्वपूर्ण बातों पर चर्चा हुई. वहीं, दोनों किलों के लिए दो-दो करोड़ खर्च किये जायेंगे.
वहीं, बारां जिला कलेक्टर इंद्र सिंह राव ने बताया कि शाहबाद व शेरगढ़ किले के लिये जो राजस्थान सरकार ने बजट घोषणा की है, इसको देखते हुए आज सम्भगीय आयुक्त कार्यालय में बैठक कर इसके मरम्मत के लिए कई योजनाओं के लिए चर्चा भी की.