अंता (बारां).डोल एकादशी का विशाल जुलूस निकाला गया, जिसमें कलाकारों ने कई हैरत अंगेज करतब दिखाए. यह विशाल जुलूस इस बार बगैर हथियारों के निकाला गया. जुलूस को देखने के लिए बड़ी संख्या में लोग मौजूद रहे. डोल एकादशी पर्व को लेकर कस्बे में दो दर्जन से अधिक देव विमानों के साथ विशाल अखाड़ा जुलूस निकाला गया. इस विशाल जुलूस को बगैर हथियारों के निकाला गया.
विगत दो साल से यह जुलूस हथियारों के बिना ही निकल रहा है. दरअसल, प्रशासन के आदेश के बाद जुलूस निकालते वक्त हथियारों का इस्तेमाल बंद कर दिया गया. वहीं इस अखाड़े में कलाकारों द्वारा कई हैरतअंगेज प्रदर्शन किए गए. जिसमें जलते हुए अंगारों को निगलना, आंखों पर पट्टी बांधकर तलवार से नींबू काटना सहित कई करतब शामिल हैं.
पढ़ेंः बारां में युवक ने की खुदकुशी