राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

बारां में डोल एकादशी पर निकला विशाल अखाड़ा जुलूस - हैरतअंगेज करतब

बारां में डोल एकादशी का विशाल जुलूस निकाला गया. इस अखाड़े में कलाकारों द्वारा कई हैरत अंगेज प्रदर्शन किए गए. जिसमें जलते हुए अंगारों को निगलना, आंखों पर पट्टी बांधकर तलवार से नींबू काटना सहित कई करतब शामिल हैं.

बारां विशाल जुलूस समाचार, Baran huge procession news

By

Published : Sep 10, 2019, 10:49 AM IST

अंता (बारां).डोल एकादशी का विशाल जुलूस निकाला गया, जिसमें कलाकारों ने कई हैरत अंगेज करतब दिखाए. यह विशाल जुलूस इस बार बगैर हथियारों के निकाला गया. जुलूस को देखने के लिए बड़ी संख्या में लोग मौजूद रहे. डोल एकादशी पर्व को लेकर कस्बे में दो दर्जन से अधिक देव विमानों के साथ विशाल अखाड़ा जुलूस निकाला गया. इस विशाल जुलूस को बगैर हथियारों के निकाला गया.

डोल एकादशी पर निकला विशाल जुलूस

विगत दो साल से यह जुलूस हथियारों के बिना ही निकल रहा है. दरअसल, प्रशासन के आदेश के बाद जुलूस निकालते वक्त हथियारों का इस्तेमाल बंद कर दिया गया. वहीं इस अखाड़े में कलाकारों द्वारा कई हैरतअंगेज प्रदर्शन किए गए. जिसमें जलते हुए अंगारों को निगलना, आंखों पर पट्टी बांधकर तलवार से नींबू काटना सहित कई करतब शामिल हैं.

पढ़ेंः बारां में युवक ने की खुदकुशी

सर्वप्रथम अलग-अलग मोहल्ले से आने वाले अखाड़े अजीतपुरा बालाजी मंदिर पहुंचे. यहां से सभी अखाड़े एक साथ करतब दिखाते हुए रवाना हुए. कस्बे में इस दौरान हुई जबरदस्त बारिश के बावजूद भी अखाड़े में शामिल लोगों का उत्साह कम नहीं हुआ और भीगते हुए अपने प्रदर्शन को दिखाते रहे.

पढ़ेंः बारां: मालगाड़ी की चपेट में आने से युवक की मौत

अखाड़ा अजीतपुरा से कोटा-बारां रोड होते हुए बमोरी पहुंचा. यहां पर सभी देव विमानों की एक साथ आरती उतारी गई. कस्बे में निकलने वाले अखाड़ों को लेकर पुलिस प्रशासन की ओर से भी माकूल इंतजाम किए गए थे. जगह-जगह पुलिस के जवान भी तैनात किए गए

ABOUT THE AUTHOR

...view details