छबड़ा (बारां). कोटा-बीना रेलवे लाइन पर दोहरीकरण कार्य के चलते रेलवे प्रशासन की ओर से 9 फरवरी से 20 फरवरी तक कई ट्रेनों का परिचालन बन्द हो गया है. साथ ही कुछ ट्रेनें रद्द कर दी गईं हैं. जिससे यात्रियों को भारी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है.
इन दिनों बड़े स्तर पर कोटा-बीना रेलवे लाइन पर लाइनों के दोहरीकरण का कार्य चल रहा है. ऐसे में रेलवे प्रशासन की ओर से कई ट्रेनों का परिचालन बन्द किया गया है. जिसमें कोटा-इटावा एक्सप्रेस 9 से 19 फरवरी, इटावा-कोटा एक्सप्रेस 10 से 20 फरवरी, कोटा-जबलपुर 9 से 19 फरवरी, जबलपुर-कोटा 10 से 20 फरवरी तक रदद रहेगी. जोधपुर-भोपाल एक्सप्रेस 10 से 20 और भोपाल जोधपुर 9 से 19 फरवरी तक निरस्त कर दी गई है. 10 फरवरी को दुर्ग-अजमेर को भी निरस्त किया गया है.