राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

बारां: छबड़ा में 9 से 20 फरवरी तक कई ट्रेनें निरस्त, कोटा-बीना रेलवे लाइन पर चल रहा दोहरीकरण कार्य - बारां खबर

बारां के छबड़ा रेलवे प्रशासन की ओर से 9 फरवरी से 20 फरवरी तक कई ट्रेनों का परिचालन बंद कर दिया गया है. साथ ही कई ट्रेनें रद्द भी कर दी गईं हैं. यह कदम कोटा-बीना रेलवे लाइन पर दोहरीकरण कार्य के चलते उठाया गया है.

छबड़ा में ट्रेनें निरस्त, trains canceled in Chhabra
छबड़ा में ट्रेनें निरस्त

By

Published : Feb 10, 2020, 2:44 PM IST

छबड़ा (बारां). कोटा-बीना रेलवे लाइन पर दोहरीकरण कार्य के चलते रेलवे प्रशासन की ओर से 9 फरवरी से 20 फरवरी तक कई ट्रेनों का परिचालन बन्द हो गया है. साथ ही कुछ ट्रेनें रद्द कर दी गईं हैं. जिससे यात्रियों को भारी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है.

छबड़ा में 9 फरवरी से 20 फरवरी तक कई ट्रेनें निरस्त

इन दिनों बड़े स्तर पर कोटा-बीना रेलवे लाइन पर लाइनों के दोहरीकरण का कार्य चल रहा है. ऐसे में रेलवे प्रशासन की ओर से कई ट्रेनों का परिचालन बन्द किया गया है. जिसमें कोटा-इटावा एक्सप्रेस 9 से 19 फरवरी, इटावा-कोटा एक्सप्रेस 10 से 20 फरवरी, कोटा-जबलपुर 9 से 19 फरवरी, जबलपुर-कोटा 10 से 20 फरवरी तक रदद रहेगी. जोधपुर-भोपाल एक्सप्रेस 10 से 20 और भोपाल जोधपुर 9 से 19 फरवरी तक निरस्त कर दी गई है. 10 फरवरी को दुर्ग-अजमेर को भी निरस्त किया गया है.

पढ़ें: शहीद राजीव सिंह शेखावत को अंतिम विदाई, पैतृक गांव लुहाकना खुर्द तक 20 किमी लंबी रैली

वहीं गाड़ी संख्या 51612 बीना-कोटा को मात्र 9 से 19 फरवरी तक बीना से बारां तक के लिए ही चलाया गया है. इन दिनों छबड़ा के गुगोर में माता बिजासन का मेला भरा हुआ है. जहां रोजाना हजारों की संख्या में श्रद्धालुओं का ट्रेनों से आने-जाने का क्रम जारी है. ऐसे में ट्रेनें निरस्त और रदद् होने से श्रद्धालुओं को भारी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details