राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

बारां: ग्रामीणों ने किया पंचायत समिति का घेराव, मनरेगा में पूरी मजदूरी नहीं मिलने का लगाया आरोप - बारां मनरेगा भुगतान मामला

बारां के शाहबाद में सोमवार को ग्रामीणों ने पंचायत समिति का घेराव किया. ग्रामीणों का आरोप है कि उन्हें मनरेगा के तहत मिले काम के बदले में पूरे पैसे नहीं दिए जा रहे हैं. जिससे उन्हें घर का खर्च चलाने में दिक्कतें आ रही है.

शाहबाद बारां की खबर, राजस्थान हिंदी न्यूज, rajasthan news, baran news
ग्रामीणों ने किया पंचायत समिति का घेराव

By

Published : Jun 8, 2020, 4:53 PM IST

शाहबाद (बारां). कस्बे में सोमवार को सहरिया समाज के लोगों ने पंचायत समिति शाहबाद का घेराव किया. ग्रामीणों ने पंचायत समिति पर आरोप लगाया है कि उन्हें काम के बदले उचित मजदूरी नहीं दी जा रही है.

ग्रामीणों ने किया पंचायत समिति का घेराव

शाहबाद पुलिस थाना क्षेत्र के शुभघरा और खुशालपुरा गांव में मनरेगा योजना के तहत ग्रामीणों को काम दिया गया है. ग्रामीणों का आरोप है कि उन्हें काम के बदले उचित दाम नहीं दिया जा रहा है. जिसके विरोध में उन्होंने पंचायत समिति शाहबाद का घेराव किया है.

पंचायत शुभघरा की सरपंच कला बाई के मुताबिक सहरिया मजदूरों का भुगतान कम किया गया है. जबकि अन्य समाज के लोगों को 150 रुपए प्रतिदिन का दिया गया है. कम दाम में घर का खर्च चलाने में मुश्किल आ रही है. हमारी आर्थिक स्थिति खराब होती जा रही है और हमारा पूरा समाज कर्ज तले दबा हुआ है.

यह भी पढे़ं-गुजरात कांग्रेस विधायकों की बाड़ेबंदी कर गहलोत सरकार ने उड़ाई महामारी एक्ट और एडवाइजरी की धज्जियां: राजेंद्र राठौड़

विकास अधिकारी छुट्टन लाल मीणा द्वारा बताया गया कि वे मास्टाररोल की जांच कराएंगे. जो भी भुगतान इन श्रमिकों का बनेगा, वह उन्हें दिया जाएगा.

कोविड -19 के नियमों की धज्जियां उड़ी

ग्रामीणों ने कार्यालय का घेराव कर सोशल डिस्टेंसिंग के नियमों की जमकर धज्जियां उड़ाईं. इस दौरान किसी भी ग्रामीण ने चेहरे पर मास्क नहीं लगाया हुआ था.

ABOUT THE AUTHOR

...view details