शाहबाद (बारां). कस्बे में सोमवार को सहरिया समाज के लोगों ने पंचायत समिति शाहबाद का घेराव किया. ग्रामीणों ने पंचायत समिति पर आरोप लगाया है कि उन्हें काम के बदले उचित मजदूरी नहीं दी जा रही है.
शाहबाद पुलिस थाना क्षेत्र के शुभघरा और खुशालपुरा गांव में मनरेगा योजना के तहत ग्रामीणों को काम दिया गया है. ग्रामीणों का आरोप है कि उन्हें काम के बदले उचित दाम नहीं दिया जा रहा है. जिसके विरोध में उन्होंने पंचायत समिति शाहबाद का घेराव किया है.
पंचायत शुभघरा की सरपंच कला बाई के मुताबिक सहरिया मजदूरों का भुगतान कम किया गया है. जबकि अन्य समाज के लोगों को 150 रुपए प्रतिदिन का दिया गया है. कम दाम में घर का खर्च चलाने में मुश्किल आ रही है. हमारी आर्थिक स्थिति खराब होती जा रही है और हमारा पूरा समाज कर्ज तले दबा हुआ है.