अंता (बारां). बड़वा में गुरुवार को ठेके के सामने 45 वर्षीय बाबूलाल सुमन नाम का युवक ट्रैक्टर-ट्रॉली की चपेट में आ गया. हादसे में युवक बुरी तरह घायल हो गया. युवक को अंता चिकित्सालय लाया गया जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया.
मृतक के पुत्र ने बताया की उसके पिता बाइक लेकर घर से निकले थे. बाद में दोस्त का फोन आया कि उसके पापा कहा है तो मैने पापा को कॉल लगाया तो उन्होंने फोन नहीं उठाया. बाद में ठेके के पास जाकर देखा तो पापा सड़क पर घायल पड़े हुए थे. आस पास के लोगों से पूछा तो पता चला कि एक तेज रफ्तार ट्रैक्टर उन्हें कुचलता हुआ चला गया. उन्हें किसी तरह अंता चिकित्सालय लेकर पहुंचे तो डॉक्टरों ने मृत घोषित कर दिया. पुलिस एएसआई मुरारीलाल सुमन ने बताया कि बड़वा में ट्रैक्टर ट्रॉली से युवक की व्यक्ति की सूचना मिली थी जिस पर अंता चिकित्सालय पहुंच कर मृतक के परिजनों की रिपोर्ट दर्ज करवाकर छानबीन की जा रही है.