बारां.गत 17 दिसंबर की रात को अंता थाना क्षेत्र के चहेडिया गांव में 10 साल के बेटे के सामने कुछ लोगों के द्वारा सांगोद निवासी अख्तर बेग की धारदार हथियारों व गोली मारकर हत्या करने के मामले में पुलिस ने बुधवार को 2 आरोपियों को गिरफ्तार किया (2 arrested in murder case in Baran) है.
पुरानी रंजिश में हत्या का मामला: 11 में से 2 आरोपी गिरफ्तार, भेजा 3 दिन की रिमांड पर - Murder allegations on 11 in Baran
बारां में गत 17 दिसंबर की रात कुछ लोगों ने पुरानी रंजिश के चलते सांगोद निवासी अख्तर बेग की हत्या कर दी (Man attacked in old enmity in Baran) थी. इस मामले में 11 लोगों पर आरोप लगाया गया था. पुलिस ने बुधवार को इनमें से 2 आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है.
मामले में कुल 11 आरोपी नामजद हैं. हत्यारों की गिरफ्तारी को लेकर गांव के लगभग दो दर्जन लोग मंगलवार को एसपी ऑफिस पहुंचे थे. मामले की जांच कर रहे अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक जिनेंद्र कुमार जैन ने बताया कि यह हत्या पुरानी रंजिश को लेकर की गई है. कोई जमीन विवाद था, जिसे लेकर 2018 में भी दो पक्षों के बीच में झगड़ा हुआ था. गत 17 दिसंबर को कुछ लोगों ने अख्तर की हत्या कर दी थी. इस मामले में पुलिस ने बुधवार को 2 आरोपियों वसीम पुत्र अखलाक व आबिद पुत्र सिराज को गिरफ्तार किया है, जिन्हे 3 दिन के पुलिस रिमांड पर भेजा है.
पढ़ें:Bundi Woman Murder Case : महिला हत्याकांड का खुलासा, प्रेमी गिरफ्तार...सामने आए चौंकाने वाले खुलासे