बारां. अपहरण (Kidnapping) और दुष्कर्म (rape) के एक मामले में कोतवाली पुलिस ने बुधवार को मुख्य आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है. पुलिस ने इस मामले में दो सहयोगियों को मंगलवार को गिरफ्तार किया था.
जिला पुलिस अधीक्षक विनीत कुमार बंसल ने बताया कि 25 अगस्त को एक महिला ने परिवाद में आरोप लगाया था वह किराने की दुकान से शैम्पू लेकर घर जा रही थी. तभी गाड़ी में सवार होकर आए तीन लोगों ने अपहरण कर लिया. बाद में चाकू की नोक पर डरा धमकाकर जोधपुर ले गए. आरोप लगाया कि रास्ते में आरोपी त्रिलोक ने उससे दुष्कर्म किया. इसके बाद जोधपुर में होटल के कमरे में भी दुष्कर्म करने का आरोप लगाया है.