राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

बारां अपहरण और दुष्कर्म मामले का मुख्य आरोपी गिरफ्तार - बारां हिंदी न्यूज

बारां जिले में कोतवाली पुलिस ने अपहरण और दुष्कर्म (Baran rape case) के मामले में मुख्य आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है. पुलिस आरोपी से पूछताछ कर रही है.

Baran kidnapping and rape case, Baran news
बारां अपहरण और दुष्कर्म का आरोपी गिरफ्तार

By

Published : Sep 8, 2021, 8:31 PM IST

बारां. अपहरण (Kidnapping) और दुष्कर्म (rape) के एक मामले में कोतवाली पुलिस ने बुधवार को मुख्य आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है. पुलिस ने इस मामले में दो सहयोगियों को मंगलवार को गिरफ्तार किया था.

जिला पुलिस अधीक्षक विनीत कुमार बंसल ने बताया कि 25 अगस्त को एक महिला ने परिवाद में आरोप लगाया था वह किराने की दुकान से शैम्पू लेकर घर जा रही थी. तभी गाड़ी में सवार होकर आए तीन लोगों ने अपहरण कर लिया. बाद में चाकू की नोक पर डरा धमकाकर जोधपुर ले गए. आरोप लगाया कि रास्ते में आरोपी त्रिलोक ने उससे दुष्कर्म किया. इसके बाद जोधपुर में होटल के कमरे में भी दुष्कर्म करने का आरोप लगाया है.

यह भी पढ़ें.बारां में महिला का अपहरण कर गैंग रेप, पीड़िता ने SP को 4 लोगों के खिलाफ दिया परिवाद

पीड़िता ने बताया कि घर पर सही सलामत पहुंचाने की एवज में आरोपियों ने परिजनों से 20 हजार रुपए की मांग की. पुलिस ने इस मामले में दो आरोपियों को मंगलवार गिरफ्तार कर लिया था. इन आरोपियों की निशानदेही पर पुलिस ने मुख्य आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details