बारां.अटरू कस्बे के 54 नंबर फाटक पर सोमवार रात में एक प्रेमी युगल ने जान दे दी. स्टेशन मास्टर की सूचना पर मौके पर पहुंचीं अटरू थाना पुलिस ने दोनों के शवों को अटरू उप जिला अस्पताल की मोर्चरी रखवा दिया, जिनका परिजनों के आने के बाद मंगलवार को पोस्टमार्टम करवाकर शव परिजनों को सौंप दिए गए हैं.
हेड कांस्टेबल महावीर प्रसाद ने बताया कि सोमवार देर रात 10 बजे थाना क्षेत्र में एक प्रेमी युगल ने आत्महत्या कर ली. सूचना पर पुलिस जाप्ता मौके पहुंचा और मौका मुआयना कर शवों को अस्पताल की मार्चरी में रखवाया. वहीं, अटरू थाना अधिकारी रामलखन गुर्जर ने बताया कि दोनों शवों का परिजनों की मौजूदगी में मंगलवार को पोस्टमार्टम करवाया गया. पोस्टमार्टम के बाद शव परिजनों को सौंप दिए गए हैं.