राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

बारां: दिनदहाड़े बाइक सवार दम्पति से की ढाई लाख रुपये की लूट - बारां न्यूज

बारां जिले के अटरू थाना क्षेत्र में शुक्रवार को बैंक से लौट रहे दंपति से अज्ञात लुटेरों ने 2.50 लाख रुपये लूट लिए. डडवाड़ा अंताना के बीच हुई इस घटना की रिपोर्ट पुलिस में दे दी गई है. पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है.

बारां न्यूज, baran news
दिन दहाड़े बाइक सवार दम्पति से की ढ़ाई लाख रुपये की लूट

By

Published : Dec 20, 2019, 10:39 AM IST

Updated : Dec 21, 2019, 10:15 AM IST

अंता (बारां).अटरू थाना क्षेत्र के डडवाड़ा अंताना के बीच बाइक सवार 2 लुटेरों द्वारा दिन दहाड़े 2.50 लाख की लूट की वारदात सामने आई है. जिसमें पुलिस अटरू में बैंक सहित अन्य स्थानों पर सीसीटीवी फुटेज खंगालने में जुटी हुई है.

दिन दहाड़े बाइक सवार दम्पति से की ढ़ाई लाख रुपये की लूट

बता दें कि बाईक सवार बाणगंगा निवासी भगवान सिंह मीणा अपनी पत्नी कालीबाई के साथ बाइक पर सवार होकर जा रहे थे. पीछे से पल्सर बाइक पर आए दो लुटेरे ने महिला के हाथ से नोटों से भरा खाद का कट्टा छीनकर भाग खड़े हुए. कट्टे में रखे बैग में ढाई लाख रुपये रखे हुए थे.

यह भी पढ़ें: चूरू में 5 मार्च तक हर दिन दो घंटे ही होगी पेयजल सप्लाई

बाइक सवार लुटेरों का भगवान सिंह ने पीछा भी किया मगर, स्पीड से लुटेरे बाइक को भगा ले गए. इस मामले को लेकर पीड़ित द्वारा पुलिस में मामला दर्ज कराया गया है, जहां पुलिस द्वारा नाकाबंदी करवाई है. साथ ही पुलिस स्टेट बैंक के सीसीटीवी फुटेज खंगाले जा रही है. पीड़ित जमीन खरीदने के लिए बैंक से राशि निकालकर अपने गांव जा रहे थे कि रास्ते में लुटेरों ने घटना को अंजाम दे दिया.

सम्भवतः आरोपी बैंक से रुपये निकालने के दौरान ही उसकी रेकी कर रहे थे. बदमाशों ने पावर बाइक से पीछा किया और मौका देखकर वारदात को अंजाम दे दिया. दूसरी ओर ग्रामीणों का कहना है कि पुलिस की ढ़िलाई से क्षेत्र में अपराधों का ग्राफ बढ़ने लगा है.

Last Updated : Dec 21, 2019, 10:15 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details