बारां. प्रधानमंत्री जनजाति आदिवासी न्याय महाअभियान के तहत प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी का जनजाति के लोगों से वर्चुअल संवाद का लाइव प्रसारण सोमवार को समरानिया के राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय में हुआ. कार्यक्रम में जनजाति मंत्री बाबूलाल खराड़ी, सांसद दुष्यंत सिंह समेत जिले के चारों विधायक मौजूद रहे. दोपहर 12 बजे शुरू हुए पीएम संवाद कार्यक्रम में प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने 6 अलग-अलग राज्यों के जनजाति के लाभार्थियों से वर्चुअल बातचीत कर उनके हालात जाने. इस दौरान पीएम ने उनके अनुभव भी सुने और केन्द्र सरकार की योजनाओं के लाभ के बारे में भी जानकारी ली.
जनजाति मंत्री बाबूलाल खराड़ी ने बताया कि पीएम मोदी ने आदिवासी कल्याण की दशा में एक दूरदर्शी पहल करते हुए वर्चुअल माध्यम से प्रधानमंत्री जनजातीय आदिवासी न्याय महाअभियान, पीएम जनमन योजना के तहत प्रधानमंत्री आवास योजना-ग्रामीण क्षेत्र के लाभार्थियों को पहली किस्त जारी की. साथ ही स्वयं सहायता समूह की लाभार्थी महिलाओं को एक करोड़ 70 लाख रुपए की सहायता राशि का चेक सौंपा. विभिन्न महिलाओं को उज्ज्वला योजना के तहत गैस कनेक्शन भी उपलब्ध कराए गए.