राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

बारां के शाहबाद आदिवासी अंचल में बारिश का कहर - शाहबाद में जोरदार बारिश

बारां के शाहबाद आदिवासी अंचल क्षेत्र में 2 दिन से हो रही जोरदार बारिश से नदी-नाले ऊफान पर हैं.​ लगातार बारिश से​ जनजीवन बुरी तरह से अस्त-व्यस्त होता दिखाई दे रहा है​. वहीं किसानों के चेहरों पर चिंता की लकीरें दिखाई देने लगी हैं.

शाहबाद में जोरदार बारिश, rains in Shahabad tribal area

By

Published : Sep 14, 2019, 2:14 PM IST

शाहबाद (बारां).शाहबाद आदिवासी अंचल क्षेत्र में कई स्थानों पर जोरदार बारिश होने से हर तरफ पानी ही पानी हो गया है. नदियों में पानी की आवक ज्यादा होने से नदियों पर बने पुल पानी में जल समाधि ले लिए है. इस दौरान सड़क के दोनों ओर वाहनों की लंबी-लंबी कतारें लग गई है. कई गावों का आवागमन बाधित हो गया है.

शाहबाद आदिवासी अंचल क्षेत्र में लगातार बारिश से​ जनजीवन बुरी तरह से अस्त-व्यस्त

बता दें कि क्षेत्र में हो रही जोरदार बारिश से जनजीवन बुरी तरह प्रभावित हो रहा है. कई स्थानों पर​ लोगों के मकान धराशाई होने की खबर सामने आ रही है तो कई स्थानों पर पेड़ धराशाई हो गए हैं. वहीं सड़कें दरिया बनी हुई है तो कई स्थानों पर जलभराव की स्थिति बनी हुई है.

पढ़ेंः जोधपुर: कायस्थ समाज 29 अक्टूबर को करेगा भगवान चित्रगुप्त की शोभा यात्रा का आयोजन

जोरदार बारिश से बाजारों में सन्नाटा पसरा हुआ है वहीं दुकानदारों का धंधा भी चौपट हो गया है. नदी नालों पर पुलिस के जवान तैनात​ दिखाई दे रहे हैं ताकि​ पानी के तेज बहाव में कोई नदी पार करने का जोखिम ना उठाए. बता दें कि क्षेत्र में हो रही बारिश के चलते नदी के तेज बहाव में गाय गेंद की तरह बहते हुए दिखाई दे रहे. लेकिन उनको बचाने की कवायद कोई समाज सेवी संगठन के ओर से नहीं की जा रही है. लोग तमाशबीन बनकर नदी में बहती गायों का नजारा देख रहे हैं.

पढ़ेंः 2 लाख 66 हजार के नकली नोटों के साथ हिस्ट्रीशीटर गिरफ्तार

किसानों का कहना है कि क्षेत्र में हो रही बारिश से सोयाबीन, उड़द की फसलें सड़-गल कर नष्ट हो रही हैं. फसलों में नुकसान होने से बंपर पैदावार की किसान वर्ग आस लगाए हुए बैठा था वह अब वापस टूटती हुई दिखाई दे रही है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details