राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

बारां के छबड़ा में इंदिरा रसोई योजना का शुभारंभ... - छबड़ा में इंदिरा रसोई योजना का शुभारंभ

राजस्थान में गुरुवार को मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने 'कोई भूखा नहीं सोए' अभियान के तहत इंदिरा रसोई योजना शुरू की है. जिसके तहत छबड़ा के पंडित दीनदयाल बस स्टैंड पर भी इसका शुभारम्भ किया गया.

Indira Rasoi Yojana launched in Chhabra, छबड़ा में इंदिरा रसोई योजना का शुभारंभ
छबड़ा में इंदिरा रसोई योजना का शुभारंभ

By

Published : Aug 20, 2020, 5:40 PM IST

छबड़ा (बारां). राज्य सरकार द्वारा हाल ही में लागू की गई इंदिरा रसोई योजना का गुरुवार को छबड़ा में भी शुभारंभ हुआ. पालिका अध्यक्ष कैलाश चन्द जैन द्वारा पंडित दीनदयाल बस स्टैंड पर उक्त रसोई योजना का विधिवत फीता काटकर शुभारंभ किया गया.

छबड़ा में इंदिरा रसोई योजना का शुभारंभ

बता दें कि गुरुवार 12 बजे जैसे ही मुख्यमंत्री अशोक गहलोत द्वारा उक्त योजना का वीसी के माध्यम से शुभारंभ किया गया. उसके कुछ देर बाद ही पालिका अध्यक्ष कैलाश चन्द जैन ने भाजपा और कांग्रेस पार्षदों सहित अन्य जन प्रतिनिधियों और एसडीएम की मौजूदगी में फीता काटकर योजना का शुभारंभ किया.

पढ़ेंःबाड़मेर: गरीब और बेसहारा लोगों को इंदिरा रसोई पर मिलेगा निःशुल्क खाना

मौके पर मौजूद कांग्रेस के पूर्व जिला अध्यक्ष निजामुद्दीन खान ने बताया कि गरीबों को दो वक्त का भोजन प्रदान करने के लिए राज्य सरकार द्वारा लागू की गई इंदिरा रसोई योजना के अंतर्गत गरीब और जरूरतमंदों को केवल 8 रुपये में भोजन दिया जाएगा. राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने 'कोई भूखा ना सोए' के संकल्प को ध्यान में रखते हुए इंदिरा रसोई योजना की शुरुआत की है. छबड़ा नगर पालिका की ओर से पंडित दीनदयाल बस स्टैंड पर इसका शुभारंभ किया गया है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details