छबड़ा (बारां).झरखेड़ी में रविवार को किसान महापंचायत का आयोजन हुआ. इसमें किसान नेता नरेश मीणा गोपालन मंत्री प्रमोद जैन भाया समेत भाजपा पर जमकर बरसे. मीणा ने भाजपा पर किसानों का शोषण करने का आरोप लगाया. मीणा ने कृषि कानूनों को लेकर भी मोदी सरकार पर जमकर हमला बोला. उन्होंने कहा कि तीनों कानून किसान विरोधी हैं और सरकार को इन्हें वापस लेना चाहिए.
पढ़ें:हाई सिक्योरिटी जेलों में बंद कुख्यात गैंगस्टर लॉरेंस बिश्नोई और लादेन की वीडियो कॉल वायरल
मीणा ने कवाई में हुए घटनाक्रम को लेकर खान व गोपालन मंत्री प्रमोद जैन भाया पर राजनीतिक द्वेषता पूर्ण कार्रवाई करते हुए उन्हें प्रताड़ित करने का आरोप लगाया. उन्होंने कहा कि वो किसी भी दबाव में नहीं झुकेंगे और जरूरत पड़ी तो किसानों के संघर्ष और उन्हें न्याय दिलाने को लेकर छबड़ा छीपाबडौद विधान सभा से भी चुनाव लड़ सकते हैं. उन्होंने बारां में एक बड़ी किसान महापंचायत के आयोजन की बात कही. जिसमें राकेश टिकैत और योगेंद्र यादव जैसे नेताओं को बुलाने की भी बात कही.
छबड़ा में किसान महापंचायत राजस्थान में इन दिनों किसानों के समर्थन में किसान महापंचायतों का आयोजन हो रहा है. किसान नेताओं की कोशिश है कि इस आंदोलन और विरोध के स्वर को दिल्ली, हरियाणा और पंजाब के अलावा देश के दूसरे राज्यों में भी पहुंचाया जाए. जिससे कृषि कानूनों के विरोध में माहौल बन सके और सरकार को झुकने पर मजबूर किया जा सके.