राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

बारां: अनदेखी, अतिक्रमण और वक्त की मार का शिकार हुआ खेमजी तालाब - राजस्थान का खेमजी तालाब

बारां के अंता में खेमजी तालाब के सौन्दर्यीकरण को लेकर साढ़े 4 करोड़ का निर्माण कार्य करवाया गया था लेकिन यहां स्थित तालाब में इन दिनों कमल गट्टे की जबरदस्त पनप रहे पौधों ने सौन्दर्यीकरण पर ग्रहण लगा दिया है. ऐसे में यहां आने वाले लोगो को निराश होना पड़ रहा है.

Khemji pond bad condition
खेमजी तालाब अनदेखी का शिकार

By

Published : Sep 13, 2020, 1:14 PM IST

अंता (बारां). जिले के सीसवाली मार्ग पर स्थित खेम जी बाबा महाराज का तालाब भी इन दिनों ऐसी ही परिस्थिति का सामना कर रहा है. इस तालाब के पानी में अधिकांश हिस्से पर कमल गठ्ठे की पौध ने कब्जा जमा लिया है. यह पौधा दिनों-दिन बढ़ रहा है. जिससे प्राचीन और धार्मिक स्थल पर बने इस तालाब के अस्तित्व पर ही संकट खड़ा होने लगा है.

खेमजी तालाब अनदेखी का शिकार

हमारे पुरखों ने मीठे जल स्त्रोतों के रूप में जो विरासत छोड़ी थी. वह हमसे धीरे-धीरे छिनती जा रही है. ऐसे में आने वाली पीढ़ी तो नदी, बावड़ी और तालाब को देखने के लिए ही तरस जाएगी. यह जल स्त्रोत पेयजल उपलब्ध कराने के अतिरिक्त कपड़े धोने, पशु पक्षियों की प्यास बुझाने सहित गांव कस्बे का सौंदर्यीकरण भी बढ़ाते थे. लेकिन सार संभाल का अभाव, अतिक्रमण के भार और वक्त की मार ने इन्हें बेकार कर दिया है.

4.50 करोड़ की लागत से बने उद्यान पर भी संकट

उल्लेखनीय है कि बाबा खेम जी महाराज तालाब पर लगभग 4.50 करोड़ रूपयों की लागत से नागरिकों के लिए सुंदर उद्यान विकसित किया है. जहां सुबह शाम कई महिला-पुरूष घूमने जाते हैं. वहीं यहां बने ट्रेक पर दौड़ लगाने और योगा करने का लाभ भी लोगों को मिलने लगा है. इस आकर्षक उद्यान में सैंकड़ों किस्म के आकर्षक पौधे, लाल पत्थर से निर्मित मंदिर के चबूतरे, तालाब पर नहाने के लिए घाट, पाल के चारों और लाल पत्थर की आकर्षक चारदीवारी आदि का निर्माण दो साल पूर्व ही हुआ है.

साढ़े 4 करोड़ की लागत से था बना

ऐसे में यहां सैर को आने वाले नागरिकों की संख्या दिनों-दिन बढ़ रही है लेकिन अब तालाब के पानी पर कब्जा करती कमल गट्टे की पौधे चिंता का विषय है. जिसे पूरी तरह फैलने से पूर्व ही आधुनिक मशीनों से साफ किए जाने की मांग प्रबुद्ध नागरिकों ने की है.

यह भी पढ़ें:कोरोना संक्रमित की मौत मामले में बड़ी लापरवाही उजागर...सरकार को भेजी गई रिपोर्ट

कमल गठ्ठे की जड़ में मजबूत कांटे

कमल गट्टे की खासियत है कि यह एक बार जल में पनपने के बाद ये तेजी से बढ़ते हैं. जिससे पानी दूषित हो जाता है. जो पीने और नहाने के काम का नहीं रहता. इस पानी के उपयोग से शरीर में खुजली और चर्म रोग नजर आने लगते हैं. दूसरी ओर कमल गट्टे की पौध की जड़ में इतने मजबूत कांटे होते हैं कि भैंस जैसे मजबूत शरीर वाला पशु भी इनके जाल में उलझ जाए, तो फिर बाहर नहीं निकल पाता. ऐसे में पशु पेयजल का स्त्रोत भी खत्म हो जाता है.

पहले भी दो तालाब हो गए अनुपयोगी

उल्लेखनीय है कि निकटवर्ती ग्राम पंचायत मुख्यालय काचरी में स्थित लगभग 18 बीघा क्षेत्रफल में फैले विशाल तालाब सहित पलसावा गांव का तालाब कमल गट्टे की पौध पनप जाने से लंबे समय से अनुपयोगी हो गए हैं. यह तालाब पूर्व में बारहों महीने पानी से लबालब रहते थे. वहीं इनके पानी से ग्रामवासियों और पशु-पक्षियों का गला तृप्त होने के अलावा खेतों में सिंचाई की जाती थी. यह तालाब नहाने का लुत्फ उठाने सहित महिलाओं के लिए कपड़े धोने का भी सुलभ माध्यम थे लेकिन कमल गट्टे का कब्जा होने के बाद अब इन परंपरागत जलस्त्रोत में जमा पानी किसी काम का नहीं रहा.

ABOUT THE AUTHOR

...view details