शाहबाद (बारां). केलवाड़ा पुलिस थाना क्षेत्र में लूट की वारदात को अंजाम देने वाले दो लुटेरों को पुलिस ने किया गिरफ्तार किया है. वहीं एक लुटेरा फरार होने में सफल हो गया. पुलिस अब लुटी हुई गाड़ी और मोबाल बरामद करने में जुट गई है.
बता दें कि केलवाड़ा पुलिस थाना क्षेत्र में लूट की वारदात को अंजाम देने वाले दो आरोपियों को पुलिस ने गिरफ्तार किया है. थानाधिकारी हरलाल मीणा ने बताया कि 18 अक्टूबर 2019 को फरियादी हेमराज निवासी केलवाड़ा ने थाने में रिपोर्ट दर्ज कराई थी. इस रिपोर्ट में उसने बताया कि खंडेला से आते समय भैसासुर नदी की पुलिया पर 3 बदमाशों ने फरियादी के साथ मारपीट कर महिंद्रा सुप्रो गाड़ी और मोबाइल छीन लिया था. जिसके बाद पीड़ित ने केलवाड़ा पुलिस थाने में मामला दर्ज करवाया. वहीं लुटेरों को पकड़ने के लिए केलवाड़ा पुलिस ने टीम का गठन किया.