राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

बारां: केलवाड़ा पुलिस ने दो लुटेरों को किया गिरफ्तार - baran news

बारां में केलवाड़ा पुलिस को दो लुटेरे को पकड़ने में सफलता मिली है. इन लुटेरों ने एक व्यक्ति से महिंद्रा सुप्रो गाड़ी और मोबाइल छीन लिया था. वहीं पुलिस की इस कार्रवाई में एक लुटेरा फरार होने में सफल हो गया. पुलिस अब लुटेरों से लुटी हुई गाड़ी बरामद करने में जुट गई है.

arrested two robbers, बारां न्यूज केलवाड़ा पुलिस, baran news,दो लुटेरे गिरफ्तार

By

Published : Oct 24, 2019, 12:01 AM IST

शाहबाद (बारां). केलवाड़ा पुलिस थाना क्षेत्र में लूट की वारदात को अंजाम देने वाले दो लुटेरों को पुलिस ने किया गिरफ्तार किया है. वहीं एक लुटेरा फरार होने में सफल हो गया. पुलिस अब लुटी हुई गाड़ी और मोबाल बरामद करने में जुट गई है.

बारां में पुलिस ने दो लुटेरे को पकड़ा

बता दें कि केलवाड़ा पुलिस थाना क्षेत्र में लूट की वारदात को अंजाम देने वाले दो आरोपियों को पुलिस ने गिरफ्तार किया है. थानाधिकारी हरलाल मीणा ने बताया कि 18 अक्टूबर 2019 को फरियादी हेमराज निवासी केलवाड़ा ने थाने में रिपोर्ट दर्ज कराई थी. इस रिपोर्ट में उसने बताया कि खंडेला से आते समय भैसासुर नदी की पुलिया पर 3 बदमाशों ने फरियादी के साथ मारपीट कर महिंद्रा सुप्रो गाड़ी और मोबाइल छीन लिया था. जिसके बाद पीड़ित ने केलवाड़ा पुलिस थाने में मामला दर्ज करवाया. वहीं लुटेरों को पकड़ने के लिए केलवाड़ा पुलिस ने टीम का गठन किया.

यह भी पढ़ें. ट्रेन की चपेट में आने से बुजुर्ग की मौत, शिनाख्त नहीं होने से शव मोर्चरी में रखवाया

पुलिस ने आरोपी बलराम गुर्जर निवासी राधापुरा, मनोज गुर्जर निवासी खंडेला को गिरफ्तार करने में सफलता पाई है. साथ ही पुलिस उनसे गाड़ी और मोबाइल बरामद करने में जुटी है. वहीं इस प्रकरण में एक आरोपी राकेश गुर्जर अभी​ फरार चल रहा है. पुलिस फरार लुटेरे की तलाश में जुट गई है. फिलहाल दोनों गिरफ्तार आरोपियों को शाहबाद न्यायालय में पेश कर पीसी रिमांड लिया जाएगा.

ABOUT THE AUTHOR

...view details