शाहबाद (बारां).केलवाड़ा पुलिस ने नेशनल हाइवे 27 पर लूट की वारदात को अंजाम देने वाले गिरोह के फरार चल रहे आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है. पुलिस क्षेत्र के आसपास नेशनल हाइवे 27 पर लूट की वारदात को अंजाम देने वाले गिरोह के तीन सदस्यों को 14 मई को केलवाड़ा पुलिस, भंवरगढ़ पुलिस किशनगंज पुलिस की संयुक्त कार्रवाई के दौरान गिरफ्तार किया था. राय सिंह, बलराम, नैना तीनों आरोपियों को न्यायालय में पेश कर पीसी रिमांड पर लाकर केलवाड़ा पुलिस की तरफ से पूछताछ की गई थी.
पुलिस की पूछताछ के दौरान तीनो आरोपियों से एक लाख इकत्तीस हजार एक सौ रुपए बरामद भी किए थे. लूट के वारदात को अंजाम देने वाले इस गिरोह का एक सदस्य फरार चल रहा था. जिसकी तलाश पुलिसकर कर रही थी. फरार चल रहे आरोपी बहादुर को शुक्रवार को बोरदा बोरेन के जंगल से गिरफ्तार कर लिया है. आरोपी को शाहाबाद न्यायालय में पेश किया जाएगा. आरोपी से पूछताछ की जाएगी. साथ ही आगे और भी मामलों का खुलासा होने की संभावना जताई जा रही है.