राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

बारां के केलवाड़ा में पुलिस ने लूट में शामिल 3 आरोपी गिरफ्तार - बारां लूट की खबर

शाहबाद के केलवाड़ा में पुलिस ने लूट के फरार आरोपी को गिरफ्तार कर लिया. तीनों आरोपियों को न्यायालय में पेश कर पीसी रिमांड पर लाकर केलवाड़ा पुलिस की तरफ से पूछताछ की गई. पुलिस की तरफ से संभावना जताई जा रही है कि कई अन्य बढ़े खुलासे हो सकते हैं.

लूट के फरार आरोपी को किया गिरफ्तार, The robbery accused arrested, baran latest news, बारां की ताजा खबर, बारां लूट की खबर, Baran robbery news

By

Published : Sep 21, 2019, 12:11 PM IST

शाहबाद (बारां).केलवाड़ा पुलिस ने नेशनल हाइवे 27 पर लूट की वारदात को अंजाम देने वाले गिरोह के फरार चल रहे आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है. पुलिस क्षेत्र के आसपास नेशनल हाइवे 27 पर लूट की वारदात को अंजाम देने वाले गिरोह के तीन सदस्यों को 14 मई​ को केलवाड़ा पुलिस, भंवरगढ़ पुलिस किशनगंज पुलिस की संयुक्त कार्रवाई के दौरान​ गिरफ्तार किया था. राय सिंह, बलराम, नैना तीनों आरोपियों को न्यायालय में पेश कर पीसी रिमांड पर लाकर केलवाड़ा पुलिस की तरफ से पूछताछ की गई थी.

पुलिस ने लूट के फरार आरोपी को किया गिरफ्तार

पुलिस की पूछताछ के दौरान तीनो आरोपियों से एक लाख इकत्तीस हजार एक सौ रुपए बरामद भी किए थे. लूट के वारदात को अंजाम देने वाले इस गिरोह का एक सदस्य फरार चल रहा था. जिसकी तलाश पुलिसकर कर रही थी. फरार चल रहे आरोपी बहादुर को शुक्रवार को बोरदा बोरेन के जंगल से​ गिरफ्तार कर लिया है. आरोपी को​ शाहाबाद न्यायालय में पेश किया जाएगा. आरोपी से पूछताछ की जाएगी. साथ ही आगे और भी मामलों का खुलासा होने की संभावना जताई जा रही है.

पढ़ेंः घर पर अवैध रूप से हो रहे कब्जे से परेशान होकर युवक पानी की टंकी पर चढ़ा

बता दें कि 22​ अप्रैल 2019 को प्रकाश पुत्र जगन्नाथ जाति सहरिया निवासी रजपुरा मध्य प्रदेश से 10 लाख की लूट की वारदात में शामिल था. वहीं 8 अप्रैल 2019 को लालाराम निवासी बलारपुर के साथ एनएच- 27 हथवारी रोड पर 1 लाख 35 हजार और 15 मार्च 2019 को रेणु पटवारी के साथ बैग में मोबाइल छीनने की वारदात में शामिल था.

ABOUT THE AUTHOR

...view details