केलवाड़ा/बारांः जिले के केलवाड़ा पुलिस थाना क्षेत्र के राजकीय महाविद्यालय में मंगलवार को शांतिपूर्ण तरीके से मतदान सम्पन्न हो गया. केलवाड़ा महाविद्यालय में कुल 78.83 फीसदी मतदान हुआ. छात्र संघ चुनाव में त्रिकोणीय मुकाबला हुआ. सभी पार्टियों के कार्यकर्ता समीकरण बनाने में लग गए हैं और सभी को बुधवार को मतगणना का बेसब्री से इंतजार है.
केलवाड़ा राजकीय महाविद्यालय में 78.83 प्रतिशत मतदान के साथ चुनाव समपन्न - 78.83 percent voting
बारां के केलवाड़ा पुलिस थाना क्षेत्र के राजकीय महाविद्यालय केलवाड़ा में छात्रसंघ चुनाव में वोटरों में खासा उत्साह देखने को मिला. महाविद्यालय में शांतिपूर्ण तरीके से मतदान हुआ. जिसके बाद मत पेटियो को केलवाड़ा पुलिस थाने में सील कर सुरक्षित रखवाया दिया गया है.
मतदान केलवाड़ा राजकीय महाविद्यालय, Baran news
पढ़ेः छात्र संघ चुनाव 2019: जोधपुर में छात्र-छात्राओं ने बढ़-चढ़कर किया मतदान
बता दें कि बीए प्रथम वर्ष में 300 छात्र-छात्राओं में से 261 छात्रों ने मतदाताओं ने अपने मताधिकार का उपयोग किया. वहीं बीए द्वितीय वर्ष में 263 में से 206 मतदाताओं ने अपने मताधिकार का उपयोग किया. और बीए तृतीय वर्ष में 240 में से 166 छा मतदाताओं ने मताधिकार का उपयोग किया. फिलहाल प्रत्याशियों का भाग्य मतदान पेटियों में बंद कर, केलवाड़ा थाने में पुलिस सुरक्षा में रख दिया गया है.