बारां. मांगरोल में 35 मतों में से कांग्रेस के कौशल सुमन को 23 वोट और भाजपा के ओम नागर को 12 वोट मिले जबकि 13 भाजपा के जीते हुए पार्षद थें. ऐसें में भाजपा के एक वार्ड पार्षद ने कांग्रेस उम्मीदवार के पक्ष में मतदान कर क्रास वोट कर दी और निर्दलीय पार्षदों ने कांग्रेस के पक्ष में मतदान किया है. इस तरह से कांग्रेस के कौशल सुमन 11 मतों से विजेता घोषित किये गये.
मांगरोल में कांग्रेस के कौशल सुमन तो छबड़ा में भाजपा के केसी जैन बने पालिकाध्यक्ष - Mangrol Chhabra Municipality Election
बारां के छबडा में और मांगरोल में 35-35 वार्ड पार्षदों की नगर पालिका में पालिकाध्यक्ष पद के चुनाव आज सम्पन्न हुए. जहां पर दोनों जगह से ही चौकानें वाले परिणाम देखने को मिले और दोनों जगह में एक जगह भाजपा वहीं एक जगह कांग्रेस ने अपना बोर्ड बना लिया है.
अंता बारां नगर निकाय चुनाव
पढ़ें- यह संविधान हमें गाइड करता है इसे आत्मा से अनुसरण करना चाहिए: सचिन पायलट
इधर, छबडा मे 35 पार्षदों की नगर पालिका में भाजपा के केसी जैन ओर काग्रेंस की अराधना शर्मा को 17-17 मत मिले वही बीएसपी के बिटटृल दास गुप्ता को एक वोट मिला. ऐसे में भाजपा ओर कांग्रेस के बराबर-बराबर वोट मिले पर लॉटरी निकाली गई जहां पर लॉटरी भाजपा के केसी जैन के नाम निकली ओर निर्वाचन अधिकारी ने केसी जैन को विजेता घोषित किया.