राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

बारांः हाउसिंग बोर्ड का कनिष्ठ सहायक 5 हजार की रिश्वत लेते गिरफ्तार - ACB ने रिश्वत लेते किया गिरफ्तार

बारां में सरकारी कर्मचारियों की ओर से रिश्वत लेने के मामले बढ़ते ही जा रहे हैं. कलेक्टर तक के रिश्वत मामले में जेल जाने के बावजूद अन्य कर्मचारी सीख नहीं ले रहे हैं. बारां एसीबी की टीम ने बारां हाउसिंग बोर्ड में तैनात एक कनिष्ठ सहायक को एनओसी देने के बदले 5 हजार की रिश्वत लेते हुए ट्रैप किया.

Junior Assistant arrested taking bribe, बारां एसीबी ने किया गिरफ्तार
कनिष्ठ सहायक 5 हजार की रिश्वत लेते गिरफ्तार

By

Published : Jan 14, 2021, 9:23 AM IST

बारां.एसीबी की टीम ने कार्रवाई करते हुए बारां आवासन मंडल कार्यालय में तैनात कनिष्ठ सहायक शैलेंद्र कुमार शर्मा को 5 हजार रुपए की रिश्वत लेते ट्रैप किया. बताया जा रहा है कि कनिष्ठ सहायक ने एनओसी देने के नाम पर 5 हजार की रिश्वत मांगी थी.

कनिष्ठ सहायक 5 हजार की रिश्वत लेते गिरफ्तार

दरअसल, बारां के रहने वाले परिवादी ओम प्रकाश वर्मा ने बारां एसीबी को आवासन मंडल कार्यालय में तैनात कनिष्ठ सहायक शैलेंद्र कुमार शर्मा की ओर से 5 हजार की रिश्वत मांगने की शिकायत दी थी, जिस पर एसीबी ने सत्यापन के बाद ट्रैप की कार्रवाई को अंजाम दिया.

यह भी पढ़ेंःबीकानेर: ट्रक ने बाइक सवार दो युवकों को कुचला, दोनों की दर्दनाक मौत

बता दें, आरोपी कनिष्ठ सहायक परिवादी से उसके परिजनों के नाम झालावाड़ रोड स्थित हाउसिंग बोर्ड कॉलोनी में आवंटित मकान की एनओसी जारी करने के एवज में 5 हजार रुपयों की मांग कर रहा था. आरोपी की ओर से रिश्वत लेने के लिए परिवादी को तेल फैक्ट्री पुलिस चौकी के सामने बुलाया गया, जहां रिश्वत लेने के तुरंत बाद एसीबी ने आरोपी को सड़क पर ही रंगे हाथों गिरफ्तार कर उसके जैकेट के अंदर से 5 हजार की राशि बरामद की. फिलहाल बारां एसीबी कार्यालय में आगे की कार्रवाई की जा रही है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details