छबड़ा (बारां). अपर जिला एवं सेशन न्यायाधीश प्रीति नायक ने सोमवार को उपकारागृह छबड़ा का निरीक्षण किया. निरीक्षण के दौरान जेल में बंदियों के बारे में जानकारी ली.
बारां: न्यायाधीश प्रीति नायक ने किया उपकारागृह का निरीक्षण - Judge Preeti Nayak inspected sub office
अपर जिला एवं सेशन न्यायाधीश प्रीति नायक ने उपकारागृह छबड़ा का निरीक्षण करते हुए बंदियों से बातचीत की. साथ ही उनकी समस्याओं को सुना. उन्होंने सभी से सोशल डिस्टेंसिंग के साथ ही मास्क लगाने को कहा.
![बारां: न्यायाधीश प्रीति नायक ने किया उपकारागृह का निरीक्षण छबड़ा न्यूज, बारां न्यूज, rajasthan hindi news, rajasthan top news, baran top news, baran news, न्यायाधीश प्रीति नायक, उपकारागृह का निरीक्षण, Judge Preeti Nayak, Judge Preeti Nayak inspected sub office](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/768-512-11708819-852-11708819-1620649137963.jpg)
तालुका विधिक सेवा समिति अध्यक्षा प्रीति नायक ने बताया कि उप कारागृह छबड़ा में पिछले दिनों में 27 बंदियों के कोरोना पॉजिटिव के केसेज आए थे. जेलर ने बताया है कि इनकी दोबारा कोरोना की जांच करवाने पर सभी की नेगेटिव रिपोर्ट आई है. निरीक्षण के दौरान प्रीति नायक ने प्रत्येक बंदी से बातचीत करते हुए उनकी समस्याओं को सुना.
उन्होंने बंदियों को निर्देश दिए हैं कि यदि किसी को खांसी, जुकाम या बुखार हो तो वो तुरंत जेलर को बताएं. जिससे समय पर उपचार शुरू किया जा सके. उन्होंने कहा कि कोरोना संक्रमण तेजी से फैल रहा है. ऐसे में सोशल डिस्टेंसिंग की पालना करना बेहद जरूरी है. साथ ही मास्क लगाएं, इसी से बचाव है. उन्होंने जेलर को निर्देश दिए कि समय-समय पर जेल में हाइपोक्लोराइट का छिड़काव करें. साथ ही राज्य सरकार की ओर से लागू गाइडलाइन की पालना करें.