अंता (बारां).कोरोना संक्रमण से बचाव को लेकर पंचायत समिति में एसडीओ गोवर्धन लाल मीणा की अध्यक्षता में संयुक्त व्यापार महासंघ की बैठक का आयोजन किया गया. जिसमे 7 जुलाई तक कोरोना जागरूकता सप्ताह मनाने का निर्णय लिया गया.
संयुक्त व्यापार महासंघ की बैठक आयोजित प्रशासनिक अधिकारियों के साथ संयुक्त व्यापार महासंघ की हुई इस बैठक में कोरोना संक्रमण से आमजन को जागरूक करने को लेकर रोजाना अलग-अलग कार्यक्रम करने का निर्णय लिया गया है. इसी संदर्भ में शुक्रवार को कस्बे में व्यापारियों द्वारा पैदल मार्च भी निकाला जाएगा. जिसके माध्यम से आमजन को कोरोना से बचाव को लेकर मास्क लगाने, सोशल डिस्टेंस का पालन करने और सैनिटाइजर का प्रयोग करने को लेकर जागरूक किया जाएगा.
पढ़ेंःकोरोना से मृत्यु दर नगण्य हो, इस अवधारणा के साथ काम कर रही सरकार: मुख्यमंत्री
इस बैठक में व्यापारियों द्वारा अपने-अपने सुझावों से अधिकारियों को अवगत कराया गया. साथ ही कस्बे के प्रमुख मार्गों पर बेरिकेड्स लगाकर लोगों को मास्क लगाने के लिए प्रेरित करने का सुझाव दिया गया.
बैठक के दौरान एसडीओ गोवर्धन लाल मीणा द्वारा कोरोना वायरस से बचाव को लेकर सरकार की गाइडलाइन की पालना को लेकर सभी व्यापारियों को शपथ भी दिलाई गई. बैठक के दौरान कुछ व्यापारियों द्वारा कस्बे में साप्ताहिक हाट बन्द करने का सुझाव दिया गया. वहीं कुछ व्यापारियों द्वारा दुकानों के खोलने का समय बढ़ाने पर जोर दिया गया.
पढ़ेंःजोधपुर एम्स में कोरोना से 6 रोगियों की मौत, 26 नए पॉजिटिव मरीज मिले
बैठक में एसडीओ गोवर्धन लाल मीणा, डीएसपी जिनेन्द्र जैन, तहसीलदार नवनन्द सिंह, विकास अधिकारी मजहर इमाम, द्वितीय थानाधिकारी लक्ष्मी नारायण मीना, व्यापार महा संघ अध्यक्ष रामेश्वर खण्डेलवाल सहित कई व्यापारी मौजूद थे.