राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

बारां: फसल समर्थन केंद्र पर एक सप्ताह से नहीं हो रही जिंसों की खरीद-फरोख्त - अंता फसल समर्थन केंद्र

बारां के अंता में फसल समर्थन मूल्य केंद्र पर गत एक सप्ताह से किसानों की जिंसों की खरीद फरोख्त नहीं होने के कारण किसान काफी परेशान नजर आ रहे हैं. किसान 8 दिनों से माल की तुलाई को लेकर मंडी में पड़े हुए हैं.

फसल समर्थन केंद्र, Crop support center
फसल समर्थन केंद्र

By

Published : May 7, 2020, 11:46 AM IST

अंता (बारां).एक ओर राज्य सरकार की ओर से 2 प्रतिशत अतिरिक्त किसान कल्याण कोष टैक्स लगाने को लेकर मंडी व्यापारियों की ओर से 10 मई तक किसानों की फसल की खरीद बन्द की जा चुकी है. वहीं दूसरी ओर समर्थन मूल्य पर की जा रही खरीद भी गत एक सप्ताह से बंद पड़ी हुई है. जिसके कारण किसान अपनी जिंसों की खरीद को लेकर एक सप्ताह से मंडी में पड़े हुए हैं.

एक सप्ताह से नहीं हो रही जिंसों की खरीद-फरोख्त

पूर्व में माल के उठाव और बारदाने की कमी को लेकर किसानों की जींस की खरीद नहीं हो रही थी. परंतु अब माल का उठाव हो जाने और 10 हजार कट्टे बारदाना आ जाने के बाउजूद भी खरीद फरोख्त नहीं की जा रही है. ऐसे में रोजाना बिगड़ रहे मौसम को लेकर अपनी जींस के साथ मंडी में पड़े किसानों को बारिश के कारण माल खराब होने की पीड़ा सता रही है.

पढ़ें:Special : नगर निगम क्षेत्र में सब्जी बेचने वालों को मिलेगी लाइसेंसी CAP, क्षेत्र भी किए जाएंगे निर्धारित

किसानों का कहना है कि वे 29 अप्रैल से माल तुलाई को लेकर मंडी में पड़े हुए हैं. लेकिन माल का उठाव और बारदाने की कमी बताकर खरीद नहीं की जा रही है. ऐसे में आसाढ़ी जमाने के लिए परेशान होना पड़ रहा है. खरीद केंद्र प्रभारी का कहना है कि वे बिगड़ते मौसम को देखते हुए खुले आसमान के नीचे खरीद नहीं कर सकते हैं. उन्हें टीन शेड उपलब्ध कराया जाए या मंडी प्रशासन की ओर से तिरपाल उपलब्ध कराया जाए. ताकि खरीदा गया माल खराब नहीं हो सके.

ABOUT THE AUTHOR

...view details