अंता (बारां).एक ओर राज्य सरकार की ओर से 2 प्रतिशत अतिरिक्त किसान कल्याण कोष टैक्स लगाने को लेकर मंडी व्यापारियों की ओर से 10 मई तक किसानों की फसल की खरीद बन्द की जा चुकी है. वहीं दूसरी ओर समर्थन मूल्य पर की जा रही खरीद भी गत एक सप्ताह से बंद पड़ी हुई है. जिसके कारण किसान अपनी जिंसों की खरीद को लेकर एक सप्ताह से मंडी में पड़े हुए हैं.
पूर्व में माल के उठाव और बारदाने की कमी को लेकर किसानों की जींस की खरीद नहीं हो रही थी. परंतु अब माल का उठाव हो जाने और 10 हजार कट्टे बारदाना आ जाने के बाउजूद भी खरीद फरोख्त नहीं की जा रही है. ऐसे में रोजाना बिगड़ रहे मौसम को लेकर अपनी जींस के साथ मंडी में पड़े किसानों को बारिश के कारण माल खराब होने की पीड़ा सता रही है.