अंता (बारां). श्रीकृष्ण जन्माष्टमी पर्व शुक्रवार को विवेक वर्द्धिनी स्कूल में छात्र-छात्राओं की ओर से हर्षोल्लास पूर्वक मनाया गया. इस मौके पर रंग-बिरंगी वेशभूषा में बच्चों ने राधा-कृष्ण की आकर्षक झांकियां प्रस्तुत की.
पढ़ें-पतंजलि CEO आचार्य बालकृष्ण ऋषिकेश AIIMS में भर्ती, सीने में दर्द की शिकायत
वहीं बच्चों ने फैंसी ड्रेस प्रतियोगिता में भी हिस्सा लिया. बच्चों द्वारा एकल और सामूहिक नृत्य की प्रस्तुति दी गई. इस अवसर पर विद्यालय के निदेशक इकबाल खान ने कहा कि हमें भगवान श्रीकृष्ण के जीवन से सीख लेनी चाहिए. हमें बिना किसी फल की चिंता किए ईमानदारी के साथ अपना कर्म करना चाहिए ताकि हम अपने जीवन में सफल हो सके.
स्कूलों में मनाया गया जन्माष्टमी पर्व पढ़ें- धोखाधड़ी मामले में BJP पार्षद गिरफ्तार
वहीं इस अवसर पर प्रधानाचार्य मुरली मनोहर गंगवाल, तनवीर खान, उस्मान खान, हरीश शर्मा, सुनीता नागर, मुकेश भटनागर, लीला खंडेलवाल, इशरत, महावीर मीणा सहित अन्य स्टाफ सदस्य मौजूद थे.