छबड़ा (बारां).जिले के छबड़ा कृषि उपजमंडी में समर्थन मूल्य पर गेहूं खरीद को लेकर किसानों ने एफसीआई के दो अधिकारियों की शिकायत नायब तहसीलदार को की. जिसके बाद नायब तहसीलदार मौके पर पहुंचे और नाराज किसानों की समझाइश की. साथ ही दोनों अधिकारियों को फटकार लगाते हुए, उन्हें एक समानता से गेहूं तुलाई करने के निर्देश दिए.
बारांः गेहूं खरीद को लेकर किसान नाराज, नायब तहसीलदार ने एफसीआई अधिकारियों को लगाई फटकार - buy wheat
बारां में कृषि उपज मंडी में किसानों के गेहूं की तुलाई समर्थन मूल्य पर की जा रही है, जिसको लेकर किसानों ने नायाब तहसीलदार को शिकायत कर दी. जिसके बाद नायाब तहसीलदार ने मौके पर पहुंचकर अधिकारियों को फटकार गई. साथ ही समानता से गेहूं की तुलाई करने के निर्देश दिए.
![बारांः गेहूं खरीद को लेकर किसान नाराज, नायब तहसीलदार ने एफसीआई अधिकारियों को लगाई फटकार छबड़ा खबर,Chhabra news](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/768-512-6910530-882-6910530-1587643936151.jpg)
पढ़ेंः बारां जिले की सीमा पर नहीं थम रहा प्रवासियों का आना, सैकड़ों किमी दूर से आ रहे है श्रमिक
नायब तहसीलदार जतिन दिनकर ने बताया कि इन दिनों छबड़ा मंडी में एफसीआई द्वारा किसानों के गेहूं की खरीद और तुलाई जारी है, लेकिन गेहूं की खरीद को लेकर किसानों के साथ एफसीआई अधिकारियों द्वारा पक्षपात करने की शिकायताएं मिल रहीं थी. जिसके चलते मौके पर पहुंचकर मामले की जांच की. साथ ही उन्होंने बताया कि मंडी परिसर में किसानों की समस्याओं को सुनकर दोनों एफसीआई अधिकारियों को किसानों से पक्षपात नहीं करने के निर्देश दिए.