राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

बारां: इंदिरा गांधी मातृत्व पोषण योजना का हुआ शुभारंभ - latest hindi news

बारां में महिला एवं बाल विकास विभाग राज्यमंत्री ममता भूपेश और खान व गोपालन मंत्री प्रमोद जैन भाया के आतिथ्य में आयोजित समारोह में इंदिरा गांधी मातृत्व पोषण योजना का जिले में शुभारंभ किया गया. इस योजना के तहत 1 नवम्बर 2020 को या उस तारीख के बाद दूसरी संतान के साथ गर्भवती महिला पात्र होंगी, जिनको 5 किश्तों में 6 हजार रुपये की राशि प्रदान की जाएगी.

Baran News, मातृत्व पोषण योजना का शुभारंभ, इंदिरा गांधी मातृत्व पोषण योजना
बारां में मातृत्व पोषण योजना का हुआ शुभारंभ

By

Published : Feb 8, 2021, 6:36 AM IST

बारां.महिला एवं बाल विकास विभाग राज्यमंत्री ममता भूपेश और खान व गोपालन मंत्री प्रमोद जैन भाया के आतिथ्य में आयोजित समारोह में इंदिरा गांधी मातृत्व पोषण योजना का जिले में शुभारंभ किया गया. महिला एवं बाल विकास विभाग राज्यमंत्री ममता भूपेश ने कहा कि मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने इंदिरा गांधी मातृत्व पोषण योजना बजट घोषणा की पालना में प्रदेश के 5 जनजाति बहुल जिलों में प्रारंभ की गई है, जिसमें सहरिया जनजाति बहुल बारां जिले को भी शामिल किया गया है. इससे कुपोषण से प्रभावित इन जिलों में गर्भवती महिलाओं और शिशुओं को सम्पूर्ण पोषण प्राप्त हो सकेगा.

इस योजना के तहत 1 नवम्बर 2020 को या उस तारीख के बाद दूसरी संतान के साथ गर्भवती महिला पात्र होंगी, जिनको 5 किश्तों में 6 हजार रुपये की राशि प्रदान की जाएगी. उन्होंने कहा कि 5वीं किश्त की राशि प्रसव के पश्चात 3 माह की अवधि में परिवार नियोजन से जुड़ने पर प्रदान की जाएगी. इसलिए मानदेयकर्मी घर-घर जाकर योजना का प्रसार-प्रसार करें और 5वीं किश्त के लिए परिवार नियोजन का महत्व बताते हुए छोटे व सुखी परिवार के लिए प्रेरणा प्रदान करें.

पढ़ें: राकेश टिकैत की पृष्ठभूमि हम जानते हैं, वह पहले विरोध करते हैं फिर समझौता कराते हैं : अरुण सिंह

उन्होंने कहा कि खान व गोपालन मंत्री भायाजी ने जनसेवा व मातृशक्ति को वंदन करते हुए इस योजना के लिए खान विभाग के मिनरल फंड से वित्तीय सहायता की स्वीकृति प्रदान की है. इससे जच्चा-बच्चा स्वस्थ बनेंगे. इस पुनीत कार्य के लिए भायाजी बधाई के पात्र हैं. साथ ही उन्होंने कहा कि कोरोना आपदा के दौरान मानदेयकर्मी आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं, साथिन ने घर-घर जाकर कर्मठता से कार्य करते हुए मास्क वितरण सहित आमजन को कोरोना संक्रमण से बचाव हेतु अंतिम छोर तक पहुंचकर जागरूक किया है, जिसके लिए वे साधुवाद की पात्र हैं. उन्होंने मानदेय वृद्धि के प्रति सहमति व्यक्त करते हुए कहा कि केन्द्र सरकार की ओर से मानदेय का पूर्ण अंश उपलब्ध नहीं करवाया जा रहा है. जब मानदेय का पूर्ण अंश प्राप्त होगा तो इस संबंध में निर्णय लिया जाएगा.

बारां में मातृत्व पोषण योजना का हुआ शुभारंभ

खान व गोपालन मंत्री प्रमोद जैन भाया ने कहा कि मुख्यमंत्री अशोक गहलोत के नेतृत्व में प्रदेश में जन कल्याण एवं विकास की कई योजनाएं लागू की गई है. इसी क्रम में इंदिरा गांधी मातृत्व पोषण योजना के माध्यम से मातृशक्ति को सबल व सशक्त करने में सहायता मिलेगी. इस योजना में 5 जिले शामिल हैं, जिस पर 200 करोड़ रुपये से अधिक का व्यय होगा, जो खान विभाग के स्टेट मिनरल फंड से वित्त पोषित किया जाएगा. उन्होंने कहा कि जिले में शीघ्र ही नंदघर योजना का शुभारंभ पायलट प्रोजेक्ट के रूप में चयनित आंगनबाड़ी केन्द्रों पर प्रारंभ किया जाएगा, जिससे आंगनबाड़ी केन्द्रों का सुव्यवस्थित विकास होगा. साथ ही उन्होंने कहा कि प्रदेश सरकार जन कल्याण हेतु प्रतिबद्ध है, जिसके तहत इंदिरा रसोई योजना, सीएम युवा संबल योजना, निरोगी राजस्थान, मुख्यमंत्री निशुल्क दवा योजना, मुख्यमंत्री निशुल्क जांच योजना, आयुष्मान भारत महात्मा गांधी स्वास्थ्य बीमा योजना, सामाजिक सुरक्षा पेंशन में वृद्धि सहित कई योजनाओं के माध्यम से प्रदेश सर्वांगीण विकास की ओर अग्रसर है. इसी क्रम में बारां जिले मंे मेडिकल कॉलेज की मांग को स्वीकृत किया गया है, जिसका शीघ्र शिलान्यास कार्यक्रम भी आयोजित किया जाएगा. कोरोना आपदा के तहत जिला अस्पताल सहित समस्त सीएचसी व पीएचसी पर आवश्यक स्वास्थ्य उपकरणों व सेवाओं की सुविधा उपलब्ध करवाई गई है.

पढ़ें:Exclusive : अब JCTSL के कर्मचारियों को भी एक-एक लाख का मेडिक्लेम, विभाग हर साल करेगा 18 लाख रुपए खर्च

समारोह में विधायक पानाचंद मेघवाल ने कहा कि इंदिरा गांधी मातृत्व पोषण योजना से कुपोषण के दंश से प्रभावित रहे बारां जिले में गर्भवती महिलाओं व बच्चों को पोषण मिलेगा जिससे कुपोषण की समस्या का समापन होगा. उन्होंने मातृशक्ति का सम्मान और समर्पण भाव से कार्य करने वाली आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओें के मानदेय में वृद्धि के लिए महिला एवं बाल विकास विभाग राज्यमंत्री ममता भूपेश से अनुरोध भी किया. विधायक निर्मला सहरिया ने मुख्यमंत्री अशोक गहलोत के प्रति आभार व्यक्त करते हुए कहा कि उक्त योजना के तहत आदिवासी सहरिया बहुल बारां जिले को शामिल करने से कुपोषित बच्चों को इसका लाभ मिलेगा. इस मौके पर बेटी बचाओ-बेटी पढ़ाओ अभियान की ब्राण्ड एम्बेसडर उर्मिला जैन भाया ने कहा कि इस महत्वपूर्ण योजना से महिलाओं को पूर्ण पोषण मिलेगा और पोषण से स्वस्थ शिशु का जन्म होगा जो समाज व राष्ट्र के सर्वांगीण विकास के लिए महत्वपूर्ण है. समारोह को निदेशक समेकित बाल सेवाएं प्रतिभा सिंह ने संबोधित करते हुए इंदिरा गांधी मातृत्व पोषण योजना की विस्तृत जानकारी दी. कलेक्टर राजेन्द्र विजय ने स्वागत उद्बोधन में इंदिरा गांधी मातृत्व पोषण योजना के सफल क्रियान्वयन एवं पात्र तक लाभ पहुंचाने की बात कही. इससे पूर्व अतिथियों का स्वागत व अभिनंदन किया गया.

बेटी बचाओ-बेटी पढ़ाओ की दिलाई शपथ
समारोह में बेटी बचाओ-बेटी पढ़ाओ अभियान की ब्राण्ड एम्बेसडर एवं समाजसेवी उर्मिला जैन भाया ने उपस्थित लोगों को बेटी बचाओ-बेटी पढ़ाओ की शपथ दिलवाई।

कोविड के तहत उत्कृष्ठ कार्य के लिए सम्मान
महिला एवं बाल विकास विभाग राज्यमंत्री ममता भूपेश एवं अतिथियों ने समारोह में कोरोना आपदा के तहत उत्कृष्ठ कार्य करने वाली आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं को प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया

महिलाओं को दिया लाभ
महिला एवं बाल विकास विभाग राज्यमंत्री ममता भूपेश, खान व गोपालन मंत्री प्रमोद जैन भाया सहित अतिथियों ने इंदिरा गांधी मातृत्व पोषण योजना की लाभार्थी पात्र महिलाओं को एक हजार रूपए की राशि के प्रथम किश्त के चेक प्रदान कर लाभ दिया।

पोस्टर का विमोचन
महिला एवं बाल विकास विभाग राज्यमंत्री ममता भूपेश और खान व गोपालन मंत्री प्रमोद जैन भाया सहित अतिथियों ने इंदिरा गांधी मातृत्व पोषण योजना से संबंधित पोस्टर का विमोचन कर उक्त योजना का विधिवत शुभारंभ किया.

स्टॉल्स का अवलोकन
समारोह स्थल पर महिला एवं बाल विकास विभाग राज्यमंत्री ममता भूपेश, खान व गोपालन मंत्री प्रमोद जैन भाया सहित अतिथियों ने महिला एवं बाल विकास विभाग की सेवाओं से संबंधित विभिन्न स्टॉल्स का अवलोकन किया. इस मौके पर गोद भराई, पोषण उपकरणों का वितरण आदि गतिविधियां की गई.

ये रहे मौजूद
समारोह में नगर परिषद सभापति ज्योति पारस, महात्मा गांधी जीवन दर्शन समिति के जिला संयोजक केलाश जैन, पूर्व सभापति केलाश पारस, श्री राजेन्द्र यादव, श्री पदम कुमार सहित स्थानीय जनप्रतिनिधि, आंगनबाड़ी कार्यकर्ता, साथिन व आमजन मौजूद थे। संचालन सुनील शर्मा ने किया.

ABOUT THE AUTHOR

...view details