राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

प्रभारी मंत्री टीकाराम जूली ने कोविड टीकाकरण सेंटर का किया निरीक्षण, तीसरी लहर को लेकर प्रयास किए शुरू - टीकाराम जूली ने कोविड टीकाकरण सेंटर का निरीक्षण

प्रभारी मंत्री टीकाराम जूली शुक्रवार को बारां के अंता दौरे पर रहे. जहां उन्होंने कोविड टीकाकरण सेंटर का निरीक्षण किया.

Tika Ram Julie reached Baran, टीकाराम जूली ने कोविड टीकाकरण सेंटर का निरीक्षण
कोविड टीकाकरण सेंटर का निरीक्षण

By

Published : Jun 4, 2021, 2:28 PM IST

अंता (बारां).प्रभारी मंत्री टीकाराम जूली शुक्रवार को एक दिवसीय दौरे पर अंता पहुंचे. जहां उन्होंने कोविड टीकाकरण सेंटर का निरीक्षण किया. बाद में टीकाकरण को लेकर अधिकारियों से फीडबैक लिया.

कोविड टीकाकरण सेंटर का निरीक्षण

इस अवसर पर प्रभारी मंत्री जूली ने कहा कि कोविड ने पूरे विश्व को परेशान कर रखा है. दूसरी लहर के चलते कई लोगों की मौते हो चुकी है, ऐसे में तीसरी लहर से बचाव को लेकर प्रयास शुरू कर दिए गए है.

पढे़ं-CID क्राइम ब्रांच की अब तक की सबसे बड़ी कार्रवाई, 4 करोड़ का डोडा चूरा पकड़ा

सहरिया जाति के लोगों के लिए पैकेज घोषित करने के मामले में प्रभारी मंत्री ने कहा कि जो बच्चे अनाथ हुए है, उनकी मदद के लिए सरकार पॉलिसी बना रही है. उन्होंने कहा कि राजस्थान में 33 लाख गरीब परिवारों को सरकार 35 सौ रुपये पहले दे चुकी है और एक एक हजार रुपये की किश्त उनके खाते में डाल रही है. इस अवसर पर कलेक्टर राजेन्द्र विजय, पुलिस अधीक्षक, पालिका चेयरमेन मुस्तुफा खान, एसडीओ रजत विजयवर्गीय, डीएसपी जिनेन्द्र जैन, चिकित्सा प्रभारी हरीश मीणा, तहसीलदार नवनन्द सिंह मौजूद थे.

ABOUT THE AUTHOR

...view details