अंता (बारां).जिले के अंता में एक युवक खुदकुशी करने की कोशिश कर ही रहा था कि पुलिस ने आकर रोक दिया. दरअसल, कस्बे में सब्जी मंडी के निकट पवन नामक युवक पंखे पर साड़ी का फंदा बनाकर खुदकुशी करने का प्रयास कर रहा था. इसी दौरान परिजनों में हाहाकार मच गया. संयोग यह रहा की निकट से ही अंता पुलिस की गाड़ी निकल रही थी. इसी दौरान परिजनों ने पुलिस की जीप देखकर पुलिस को मदद के लिए पुकारा.
युवक लगा रहा था मौत को गले, संयोगवश वहां से गुजर रही थी पुलिस...काल के मुंह में जाने से रोका - baran news
बारां के अंता थाना क्षेत्र में एक ऐसी घटना सामने आई है, जिसे सुन और देखकर शायद आप हैरान हो जाएं. यहां एक युवक फांसी लगा ही रहा था कि वहां से गुजर रही पुलिस ने आकर उसे रोक लिया.
इस पर पुलिस जीप में सवार पुलिसकर्मी गाड़ी से उतरकर घर में घुसे और फाटक को जोर से धक्का देकर युवक को फांसी के फंदे से नीचे उतारा. युवक के पंपिंग कर उसे तुरंत अस्पताल पहुंचाया. लोगों के मुताबिक खुदकुशी की कोशिश करने वाला युवक पवन गृह कलेश के चलते रोजाना परिजनों को आत्महत्या की धमकी देता था. लेकिन बुधवार को उसने खुदकुशी करने की कोशिश की. गनीमत यह रही कि अंत समय में पुलिस मौके पर पहुंच गई. अन्यथा युवक की जान जा सकती थी. पुलिस की सराहनीय कदम की अंता कस्बे में काफी चर्चा हो रही है.